कटिहार रेलवे पिट लाइन के सफाईकर्मी की हड़ताल सोमवार को 20 वे दिन भी जारी रहा । हड़ताल कर रहे मजदूर न्यूनतम वेतनमान की मांग कर रहे है।
20 वे दिन सफाईकर्मी के आंदोलन का नेतृत्व कर रहे राजद नेता आशु पांडे ने कहा की ठीकेदारों की गुंडागर्दी और मनमानपन नहीं चलेगा। उन्होंने कहा कि यह मजदूर लंबे समय से काम करते आ रहे हैं और रेलवे में सेवा दे रहे हैं । यह सभी स्थानीय मजदूर हैं और उनके रहते हुए अगर लखनऊ से आकर यहां मजदूर काम करें तो यहां के मजदूरों को भूखे मरे ये बर्दाश्त नहीं की जाएगी ।
इसलिए ये मांग है कि मजदूरों की मांगों को मानते हुए उन्हें काम पे वापस लिया जाए। डीआरएम और एडीआरएम मजदूरों की मांगों पर कोई सुनवाई नही कर रहे है इसलिए हमारी जिला अधिकारी से मांग है कि इन मजदूरों को उनका हक दिलाया जाए।