कटिहार जिला स्वास्थ समिति के द्वारा सर्वजन दवा सेवन (MDA) कार्यक्रम के जागरूकता हेतु एक दिवसीय मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया।
जिसमें जिला मलेरिया पदाधिकारी डो0 जय प्रकाश सिंह और WHO जोनल कोडिनेटर डॉ0 दिलीप कुमार मौजूद रहे।
प्रेस वार्ता को संम्बोधित करते हुए जिला मलेरिया पदाधिकारी ने बताया कि फाइलेरिया उन्मूलन के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में 10 फरवरी से सर्वजन दवा सेवन (MDA) कार्यक्रम आयोजित कर रही है। एमडीए कार्यक्रम द्वारा आमलोगों को घर घर दवाई उपलब्ध कराते हुए लोगों को फाइलेरिया से सुरक्षित रखना सुनिश्चित किया जा रहा है। इस प्रेस वार्ता के माध्यम से इसका उद्देश्य है कि सामुदायिक स्तर पर जागरूकता पहुँचाकर आमलोगों की इस कार्यक्रम में भागीदारी सुनिश्चित करना है।
उन्होंने बताया कि जिले में 40 लाख से अधिक की आबादी है जिसमे 236 पंचायत है जहां 77 नर्स,375 हेल्थ सेंटर में दवाई खिलाने का काम करेगी जिसके लिये 2176 टीम बनाये गए है। इस टीम में 2757 आशा दीदी और 554 वोलेंटियर के साथ 148 पर्यवेक्षक इसकी निगरानी में लगाये गए है।
उनहोने बताया कि इस दवाई का सेवन गर्भवती महिला,2 साल से छोटा बच्चा,गंभीर बीमार व्यक्ति को नही कराना है ये जानकारी सभी को दी गई है। उन्होंने बताया कि जिले में तीन हजार से अधिक मरीज है ।
उन्होंने लोगो से अपील करते हुए कहा कि सभी इस दवाई का सेवन करें क्योंकि ये बीमारी काफी तेजी से फैल रही है । और लोगो किसी भी तरह के बहकावे में ना आये।