« महियारपुर में लगी भीषण आग 8 घर जल कर राख। « मनिहारी प्रशासन के ओर से चलाया जा रहा सामुदायिक किचन,मेधनीपुर नौजवान कमिटी के द्वारा किया गया बर्तन वितरण। « कटिहार के श्रम प्रवर्तन अधिकारी के कार्यालय में बरारी से जेडीयू विधायक ने पत्नी के साग किया मतदान। « जेडीयू सांसाद ने किया मतदान। « इंडिया गठबंधन से कांग्रेस के प्रत्यासी तारिक़ अनवर ने किया मतदान। « NDA और इंडिया गटबंधन के बीच है सीधी टक्कर। « पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने किया मतदान,कहा लोकतंत्र में बने हिस्सा। « पूर्व राज्यसभा सांसद सह जेडीयू नेता डॉ0 अहमद असफाक करीम ने अपनी पत्नी के साथ किया मतदान। « कटिहार में दूसरे चरण का मतदान शुरू,जिले में 18 लाख 33 हजार 9 मतदाता करेंगे मतदान। « मनिहारी नगर के बल्दियाबाड़ी वार्ड संख्या में लगी भीषण आग
«Back
हिंदू मुस्लिम भाईचारा एकता को भंग करना चाहते हैं दिल्ली पुलिस ,जूही महबूबा
  • Politics
  • 2024-03-13 09:54:02
  • Syead Shadab alam

हिंदू मुस्लिम भाईचारा एकता को भंग करना चाहते हैं दिल्ली पुलिस ,जूही महबूबा

दिल्ली पुलिस के खिलाफ माले कार्यकर्ताओं ने निकाला विरोध रैली दो दिवसीय राष्ट्रीयव्यापी प्रतिवाद रैली


नफरत और पुलिसिया बर्बरता पर रोक लगाई सरकार रैली का नेतृत्व जूही महबूबा कर रहे थे

बारसोई  माले कार्यकर्ताओं ने दिल्ली पुलिस के विरुद्ध दो दिवसीय राष्ट्रीय प्रतिवाद रैली निमत्ला चौक से शहीद शुभम सिंह चौक तक पैदल मार्च रैली निकाल जिसका नेतृत्व जूही महबूबा, मोहम्मद यासीन आसमा खातून ने संयुक्त रूप से कर रहे थे  । कार्यकर्ताओं ने दिल्ली पुलिस के खिलाफ जमकर नारे लगाए वही इस संबंध में जूही महबूबा उपस्थित कार्यकर्ता एवं लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि दो दिवसीय राष्ट्रीयव्यापी प्रतिवाद बर्बरता पर रोक लगाई सरकार । उन्होंने कहा कि हिंदू मुस्लिम भाईचारा को भंग करना चाहती है दिल्ली सरकार से मांग करते हैं कि ऐसे पुलिसकर्मी जो नमाजियों पर बर्बरता दिखाया है वैसे पुलिसकर्मी को नौकरी से बर्खास्त करते हुए उस पर उचित कार्रवाई की जाए ताकि हिंदू मुस्लिम भाईचारा बना रहे वही इस संबंध में मोहम्मद यासीन एवं आसमा खातून ने कहा कि शांति भंग करना चाहते हैं दिल्ली पुलिस लोग नमाज अदा कर रहे थे लेकिन दिल्ली के कुछ पुलिस द्वारा इस तरह का हरकत क्या है जो निंदनीय है सरकार तुरंत इस पर गंभीर निर्णय तुरंत ले वही इस अवसर पर मुखिया नियाज अहमद अंसारी, मोहम्मद फर्जुन, आदि दर्जनों लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे ।