अहमदाबाद थाना क्षेत्र के बबलाबन्ना में आमजनों के बीच हथियार का भय का माहौल बनाने वाला अपराधी चढ़ा पुलिस के हत्थे।
कटिहार पुलिस ने हथियार का भय दिखा कम आमजनों के बीच वह का माहौल बनाने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे। मामला कटिहार के अमदाबाद थाना क्षेत्र के बबलाबन्ना गांव से जुड़ा हुआ है, जहां से पुलिस ने एक अपराधी मनिरुल हक को गिरफ्तार किया है। ये अपराधी हथियार का भय दिखाकर आमजनों को भय का माहौल बना रहा था ।पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने नगर थाना में प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा करते हुए बताया है कि अमदाबाद थाना अध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि बबलाबन्ना गाँव निवासी मनीरूल हक अपने घर में चोरी छिपे अवैध हथियार रखा हुआ है। वह गांव में आमजनों को हथियार का भय दिखाकर डरता धमकता है। इसी सूचना पर एक टीम का गठन कर पुलिस टीम के द्वारा बबलाबन्ना गांव पहुंच गया और अपराधी का घर घेर कर छापेमारी शुरू किया गया और अपराधी मनीरूल हक को गिरफ्तार कर लिया गया। अपराधी मनिरुल हक के पास से पुलिस ने दो एक नाली देसी बंदूक, 18 पीस 12 बोर का जिंदा कारतूस बरामद कर लिया है।