कटिहार के दक्षिणी काटाकोश के काला दियारा गाव में लवी आग ,एक दर्जन घर सहित एक बच्ची और मवेशी की झुलसकर मौत
कटिहार में धक्का मार अग्निशमन विभाग की गाड़ी बालू में नही पहुंच सकी,निस कारण कई घर सहित एक मासूम और मवेशी जलता रहा। कटिहार में आग ने बड़ी तबाही मचाई है। आग लगने से एक दर्जन से अधिक घर सहित एक मासूम सहित मवेशी की झुलसकर मौत हो गई है। मामला कटिहार के मनिहारि थाना क्षेत्र के दक्षिणी काटाकोष के काला दियारा पंचायत की है। घटना के बर्र में बताया जाता है कि खाने बनाने के दौरान ये हादसा हुआ है।घटना के बाद इलाके में सनसनी फैली हुई है।वही अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई तो अग्निशमन विभाग की गाड़ी दियारा क्षेत्र के बालू वाले इलाके में नही पहुंच पाई और बालू वाले रास्ते मे फंसी रही। अग्निशमन विभाग की गाड़ी के फसने की सूचना पर ग्रामीणों ने ट्रेक्टर भेजा जिसके सहारे अग्निशमन विभाग की गाड़ी गांव पहुंची और आग पर घंटो बाद काबू पाया। बताया जाता है कि आग में झुलसकर एक बच्ची और दो मवेशी की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन घर सहित सारे सामान जलकर खाक हो गए हैं। घटना के बाद इलाके में धक्का मार अग्निशमन विभाग के गाड़ी की खूब चर्चा हो रही है।