« नशेड़ी दूल्हा को दुल्हन ने किया रिजेक्ट « महियारपुर में लगी भीषण आग 8 घर जल कर राख। « मनिहारी प्रशासन के ओर से चलाया जा रहा सामुदायिक किचन,मेधनीपुर नौजवान कमिटी के द्वारा किया गया बर्तन वितरण। « जेडीयू सांसाद ने किया मतदान। « इंडिया गठबंधन से कांग्रेस के प्रत्यासी तारिक़ अनवर ने किया मतदान। « NDA और इंडिया गटबंधन के बीच है सीधी टक्कर। « पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने किया मतदान,कहा लोकतंत्र में बने हिस्सा। « पूर्व राज्यसभा सांसद सह जेडीयू नेता डॉ0 अहमद असफाक करीम ने अपनी पत्नी के साथ किया मतदान। « कटिहार में दूसरे चरण का मतदान शुरू,जिले में 18 लाख 33 हजार 9 मतदाता करेंगे मतदान। « मनिहारी नगर के बल्दियाबाड़ी वार्ड संख्या में लगी भीषण आग
«Back
मनिहारी में कांग्रेस के पूर्व प्रखण्ड अध्यक्ष बासुकी यादव अपने दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ जदयू का दामन थामा।
  • Politics
  • 2024-04-22 21:57:15
  • सैयद शादाब आलम

मनिहारी में कांग्रेस के पूर्व प्रखण्ड अध्यक्ष बासुकी यादव अपने दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ जदयू का दामन थामा।

राजद छोड़ कर जदयू में शामिल होने के बाद पूर्व राज्य सभा सांसद डॉ अहमद अशफ़ाक करीम लगातार जदयू को मजबूत करने में लगे हैं।मनिहारी में एनडीए की जनसभा के अवसर पर जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा बिहार सरकार के मंत्री श्रीमति लेसी सिंह लोक सभा प्रत्याशी दुलाल गोस्वामी जदयू जिला अध्यक्ष मो समीम इलबाल जदयू के वरिष्ठ नेता समरेंद्र कुणाल शभू सुमन अब्दुल गनी सहित दर्जनों जदयू नेताओं के समक्ष श्री यादव ने प्राथमिक सदस्यता ग्रहण किया। इस अवसर पर डॉ करीम ने कहा कि सीमांचल में राजद का एम वाय समीकरण ध्वस्त हो गया है भगदड़ मच गया है। पूर्णियां में लोक सभा प्रत्याशी के सवाल पर  यादव समाज के लोगों मे राजद के प्रति मोह भंग हो गया है। जातिय जनगणना में भागीदारी के सवाल पर अल्पसंख्यकों को ठगा गया। डॉ करीम ने स्पष्ट कहा लोक सभा चुनाव के बाद विधान चुनाव 2025 के पहले पूरे बिहार में जनसंख्या के अनुपात में अधिकार के लिए अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने प्रत्याशी दुलाल चन्द्र गोस्वामी के लिए लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं। इस अवसर पर जदयू में शामिल हुए कांग्रेस के पूर्व नेता बासुकी यादव ने कहा कि कांग्रेस को तारिक अनवर ने बर्बाद किया है। विदेशी मूल को मुद्दा बना कर कमजोर किया गया कांग्रेस के बूरा वक्त के साथियों को अपमानित किया जाता है।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मुख्यमंत्रित्व काल में सभी जाती धर्म क्षेत्र का चौतरफा विकास हो रहा है।