यूपी के अलीगढ़ से कटिहार ताला बेचने आये एक व्यक्ति के साथ महमूद चौक पर 2 युवकों ने की छिनतई।
यूपी के अलीगढ़ से कटिहार में ताला बेचने पहुंचे एक व्यक्ति मोहम्मद ताहिर के साथ नगर थाना क्षेत्र के महमूद चौक पर दो युवकों ने चिंताई की घटना को अंजाम देते हुए,सारे सामान सहित नकदी की चिंताएं कर ली है । मोहम्मद ताहिर दिव्यांग है और रोजगार करने कटिहार पहुंचे थे। चिंताई के बाद नगर थाना में उनके द्वारा आवेदन देने की बात कही गई है। घटना के बाद स्थानीय युवाओं ने छिनतई करने वाले दोनों युवकों की तलाश की लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हो पाया । स्थानीय युवाओं ने चंदा इकट्ठा कर यूपी के अलीगढ़ से आए मोहम्मद ताहिर की मदद के लिए चंदा इकट्ठा कर रहे हैं । ताकि मोहम्मद ताहिर वापस यूपी के अलीगढ़ जा सके। वहीं पीड़ित मोहम्मद ताहिर पुलिस प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं।