« कटिहार जिले के 7 पैक्स अध्यक्षों पर जिला सहकारिता पदाधिकारी ने सहकारिता प्रसार पदाधिकारी को प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया है। « बरारी प्रखड मुख्यालय से कान्तनगर पांचायत को जोड़ने वाली सड़क कोशी गागा नदी के तेज बहाव में बहि, विधायक ने विभाग को दी सूचना। « कटिहार के मिर्चाईबारी स्थित अफसर कॉलोनी पहुंचे सांसद पप्पू यादव ने पीड़ित आदिवासी परिवार से मुलाकात की और उनकी समस्याओ को सुना। « कटिहार के कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र आश्रम का होगा कायाकल्प कटिहार सांसद ने लिया जायजा। « कटिहार के बलरामपुर प्रखंड स्थित SK 352 टंगी रेल क्रासिंग बंद करवाने आई आरपीएफ और आमलोगों के बीच खूब तू तू में में हो गई। « डंडखोरा पुलिस ने तस्करी का 31किलो 110 ग्राम गांजा के साथ तीन तस्करों को किया गिरफ्तार « भाजपा ने जिला स्तरीय सदस्यता अभियान का शुभारंभ एवं संयुक्त मोर्चा कार्यशाला का क्या आयोजन « कटिहार में रोजगार के सुनहरे अवसर,कैंप के दौरान मिलेगी नौकरी « कटिहार के कोढा प्रखंड के बिनोदपूर पंचायत के मुखिया के पति और बेटे को ग्रामीणों ने बनाया बंधक, पुलिस ने छुड़ाया। « कटिहार सांसद तारिक़ अनवर ने कटिहार सदर अस्पताल का शनिवार को निरीक्षण किया
«Back
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनसभा को संबोधित कर मुस्लिम वोट पर किया अटैक।
  • Politics
  • 2024-04-23 20:50:41
  • सैयद शादाब आलम

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनसभा को संबोधित कर मुस्लिम वोट पर किया अटैक।

कहा जब लालू की सरकार थी खूब होता था हिन्दू मुस्लिम में झझट।


कटिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विशाल जनसभा में कहाँ --2005 में हम लोगों को नवंबर में आने का मौका मिला, उसको पहले किन को मौका था, अपने रहे सात साल तो बीवी को बना दिए, बता दीजिए अब अपना बाल बच्चा और बेटी को बना रहे हैं, कांग्रेस पार्टी पहले थी, अरे आजादी की लड़ाई में कांग्रेस कहां गया, लेकिन बाद में जो कांग्रेस के नेता थे वह निधन हुआ तो दूसरे लोग बने और उसके बाद उन्हीं को पटिया के सब लोग बनते चते जा रहे हैं, यह हालत है, कोई आदमी जनता के बीच थोड़े ही बन रहा है, परिवार का लोग बन रहा है और हम लोगों के लिए तो पूरा बिहार पुर देश परिवार है, हम लोगों का अपना कोई परिवार नहीं है, वहां अपने परिवार को बढ़ा रहे हैं, इसलिए याद रखिए कि हम लोग कहीं से भी कोई नहीं है, अब आप जानते हैं कि आप अच्छी तरह से कांग्रेस पार्टी और अभी जो यह लोग हैं, इन लोगों की बात को आप सब जान ही रहे हैं कुछ नहीं, लेकिन आप समझ लीजिए कि आप लोगों को तो हम यही कहेंगे कि बाकी जितने लोग भी हम लोगों के सभी लोग जो हैं भारतीय जनता पार्टी के..भारतीय जनता पार्टी में भी कोई परिवार भारतीय जनता पार्टी के भारतीय जनता पार्टी में भी कोई परिवार वादी नहीं है, आप समझ लीजिए सब लोग आगे बढ़ते हैं, बाकी जो यह दोनों है ना कि सब परिवारवादी है, यह सब को कोई मतलब नहीं है, जो वोट मांगने के लिए आता है, तो याद रखिएगा, तो इसीलिए और हम लोग जो काम किए हैं 5 से उसके पहले इनलोगों को क्या मौका मिला है, याद करिए ना भाई शाम के बाद घर से निकल पाते थे कभी, अब आप सोचिए कि हम लोग जो आप लोगों के लिए काम कर रहे हैं, तो देर शाम तक घूम रहे हैं, कही कोई है, पहले कितना झंझट होते रहता था, हिंदू मुस्लिम का भी झंझट होते रहता था और लोग समझते है कि मुस्लिम हमारा है, मुस्लिम का वोट लेंगे, लेकिन मुस्लिम लोगों को कितना ज्यादा झंझट होता था बोलिए और कितने लोग पिटाते थे, आप बोलिए जब हमलोग आए हैं, और हमलोग और भाजपा साथ थे, 2005 के बाद से कभी हम लोगों ने कोई झंझट नहीं होने दिया, तो आप जरा सोच लीजिए।

Recent News

कटिहार जिले के 7 पैक्स अध्यक्षों पर जिला सहकारिता पदाधिकारी ने सहकारिता प्रसार पदाधिकारी को प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया है।
2024-09-07 20:24:25
 
बरारी प्रखड मुख्यालय से कान्तनगर पांचायत को जोड़ने वाली सड़क कोशी गागा नदी के तेज बहाव में बहि, विधायक ने विभाग को दी सूचना।
2024-09-07 20:21:24
 
कटिहार के मिर्चाईबारी स्थित अफसर कॉलोनी  पहुंचे सांसद पप्पू यादव ने पीड़ित आदिवासी परिवार से मुलाकात की और उनकी समस्याओ को सुना।
2024-09-07 20:19:08
 
कटिहार के कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र आश्रम का होगा कायाकल्प कटिहार सांसद ने लिया जायजा।
2024-09-07 20:14:35
 
कटिहार के बलरामपुर प्रखंड स्थित SK 352 टंगी रेल क्रासिंग बंद करवाने  आई आरपीएफ और आमलोगों के बीच खूब तू तू में में हो गई।
2024-09-07 20:11:05