मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनसभा को संबोधित कर मुस्लिम वोट पर किया अटैक।
कहा जब लालू की सरकार थी खूब होता था हिन्दू मुस्लिम में झझट।
कटिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विशाल जनसभा में कहाँ --2005 में हम लोगों को नवंबर में आने का मौका मिला, उसको पहले किन को मौका था, अपने रहे सात साल तो बीवी को बना दिए, बता दीजिए अब अपना बाल बच्चा और बेटी को बना रहे हैं, कांग्रेस पार्टी पहले थी, अरे आजादी की लड़ाई में कांग्रेस कहां गया, लेकिन बाद में जो कांग्रेस के नेता थे वह निधन हुआ तो दूसरे लोग बने और उसके बाद उन्हीं को पटिया के सब लोग बनते चते जा रहे हैं, यह हालत है, कोई आदमी जनता के बीच थोड़े ही बन रहा है, परिवार का लोग बन रहा है और हम लोगों के लिए तो पूरा बिहार पुर देश परिवार है, हम लोगों का अपना कोई परिवार नहीं है, वहां अपने परिवार को बढ़ा रहे हैं, इसलिए याद रखिए कि हम लोग कहीं से भी कोई नहीं है, अब आप जानते हैं कि आप अच्छी तरह से कांग्रेस पार्टी और अभी जो यह लोग हैं, इन लोगों की बात को आप सब जान ही रहे हैं कुछ नहीं, लेकिन आप समझ लीजिए कि आप लोगों को तो हम यही कहेंगे कि बाकी जितने लोग भी हम लोगों के सभी लोग जो हैं भारतीय जनता पार्टी के..भारतीय जनता पार्टी में भी कोई परिवार भारतीय जनता पार्टी के भारतीय जनता पार्टी में भी कोई परिवार वादी नहीं है, आप समझ लीजिए सब लोग आगे बढ़ते हैं, बाकी जो यह दोनों है ना कि सब परिवारवादी है, यह सब को कोई मतलब नहीं है, जो वोट मांगने के लिए आता है, तो याद रखिएगा, तो इसीलिए और हम लोग जो काम किए हैं 5 से उसके पहले इनलोगों को क्या मौका मिला है, याद करिए ना भाई शाम के बाद घर से निकल पाते थे कभी, अब आप सोचिए कि हम लोग जो आप लोगों के लिए काम कर रहे हैं, तो देर शाम तक घूम रहे हैं, कही कोई है, पहले कितना झंझट होते रहता था, हिंदू मुस्लिम का भी झंझट होते रहता था और लोग समझते है कि मुस्लिम हमारा है, मुस्लिम का वोट लेंगे, लेकिन मुस्लिम लोगों को कितना ज्यादा झंझट होता था बोलिए और कितने लोग पिटाते थे, आप बोलिए जब हमलोग आए हैं, और हमलोग और भाजपा साथ थे, 2005 के बाद से कभी हम लोगों ने कोई झंझट नहीं होने दिया, तो आप जरा सोच लीजिए।