« जिला अतिथि गृह कटिहार में जनता दल यूनाइटेड की प्रेस वार्ता का आयोजन किया « जेडीयू प्रदेश कमिटी ने इम्तियाज हैदर को बनाया जिला प्रवक्ता,जेडीयू नेताओ ने दी बधाई। « कटिहार बाल सुधार गृह से दो नाबालिग लड़किया हुई लापता, मामला दर्ज, पुलिस कर रही मामले की जांच « कटिहार के ड्राइवर टोला वार्ड नंबर 16 मे रेलवे की ज़मीन पर अवैध रूप से रह रहे लोगो के क्वाटर और झुग्गी झोपड़ी को रेलवे की भारी सुरक्षा व्यवस्था के साथ अतिक्रमण मुक्त कराया गया। « राधा कृष्ण की अष्टधातु की लगभग डेढ़ सों साल पुरानी मूर्ति चोरी « डहेरिया स्थित किसान श्री प्रभुनाथ सिंह के प्रक्षेत्र में परीक्ष्यमान कृषि पदाधिकारियों का प्रशिक्षण « तारिक अनवर का पीएम मोदी और नीतीश कुमार पर जोरदार हमला, बोले— चुनाव आते ही प्रधानमंत्री को याद आता है बिहार, नीतीश की प्रगति यात्रा पर भी उठाए सवाल « तभी आएगी हरियाली, जब होगी पेड़ पौधों की रखवाली, हाथ से हाथ मिलाओ, प्लास्टिक हटाओ, पर्यावरण बचाओ, इसी संदेश के साथ कटिहार में मिलन परिवार ने रामपारा स्थित कब्रिस्तान में वृक्षारोपण किया गया « कटिहार के बलरामपुर में विस्फोट, चार लोग घायल « ड्रैगन फ्रूट की खेती से आत्मनिर्भर बने रमेश कुमार मंडल
«Back
तारिक़ अनवर ने परिवारवाद पर पीएम और सीएम के टिप्पणी पर बरसे,कहा-जिनका परिवार ही नही उन्हें परूवार का किया मोह।
  • Politics
  • 2024-05-06 16:57:53
  • सैयद शादाब आलम

तारिक़ अनवर ने परिवारवाद पर पीएम और सीएम के टिप्पणी पर बरसे,कहा-जिनका परिवार ही नही उन्हें परूवार का किया मोह।

जिले में अग्निपीड़ितों को जल्द मिले मुआवजा



सदभावना भवन में कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य तारिक़ अनवर ने प्रेम वाता को संबोधिय करते हुए,बताया कि वो तीन दिवसीय दौरे पर कटिहार में आए ,जहां उन्होंने जिले में लगातार आगजनी की घटनाओं को लेकर जिले के विभिन्न प्रखंडों का दौरा किया।  तारिक़ अनवर ने कहा कि क्षेत्र में आगलगी की घटना से पीड़ित परिवार काफी परेशान है। खुले आसमान के नीचे दिन काट रहे हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि लोगो को प्रशासन जल्द से जल्द मुआवजा दे ताकि लोगो को राहत मिल सके।

वही उन्हीने पीएम और बिहार के मुख्यमंत्री द्वारा लगातार परिवारवाद पर किये गयर टिप्पणी पर कहा की जिनका खुद का परिवार है ही नही तो उन्हें परिवार का किया मतलब है ये कैसे पता होगा, ऐसे लोगो को परिवार का मोह किया पता। पीएम मोदी जी को तो माफ किया जा सकता है लेकिन नीतीश जी ऐसी बाते कर रहे है ।इनके पास कोई मुद्दा ही नही बचा हुआ है,10 साल इनका शासनकाल रहा इन्होंने कोई काम तो किया नही, एसलिये कभी  परिवारवाद तो कभी धार्मिक उन्माद पर लोगो को भटकाने का काम काम करते हैं। ये लोग परिवारवाद और धार्मिक उन्माद पैदा करने की कोशिश करते हैं

Recent News

जिला अतिथि गृह कटिहार में जनता दल यूनाइटेड की  प्रेस वार्ता का आयोजन किया
2025-03-19 23:30:17
 
जेडीयू प्रदेश कमिटी ने इम्तियाज हैदर  को बनाया जिला प्रवक्ता,जेडीयू नेताओ ने दी बधाई।
2025-03-06 19:23:58
 
कटिहार बाल सुधार गृह से दो नाबालिग लड़किया हुई लापता, मामला दर्ज, पुलिस कर रही मामले की जांच
2025-03-06 12:18:56
 
कटिहार के ड्राइवर टोला वार्ड नंबर 16 मे रेलवे की ज़मीन पर अवैध रूप से रह रहे लोगो के क्वाटर और झुग्गी झोपड़ी को रेलवे की भारी सुरक्षा व्यवस्था के साथ अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
2025-03-06 12:11:53
 
राधा कृष्ण की अष्टधातु की लगभग डेढ़ सों साल पुरानी मूर्ति चोरी
2025-03-06 11:46:01