डगरा पुल और जर्जर सड़क का बीडीओ ने किया निरक्षण
कटिहार के प्राणपुर प्रखंड के डगरा पुल के पास बिल्कुल जर्जर बना हुआ है, जिससे डगरा पुल के पास कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। इतना ही नहीं पुल के आसपास रोड किनारे सड़क जर्जर बना हुआ है। बाढ़ और जर्जर पुल को लेकर इस समस्या को लेकर लाखो लोग प्रभावित हो रहे हैं। इस समस्या के लिए संबंधित अधिकारियों को ग्रामीणों द्वारा शिकायत की गई परंतु कोई अधिकारी ध्यान देना एवं मरम्मत कराना मुनासिब नहीं समझा। स्थानीय लोगों ने बताया कि जब कभी बड़ी दुर्घटना होगी तो उच्च अधिकारियों की आंख खुलेगी। वही इस समस्या को लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। ग्रामीणों की शिकायत पर बीडीओ मनीषा कुमारी मौके पर पहुंची और जर्जर पुल का निरीक्षण किया। उन्होंने आश्वाशन दिया की जल्द ही जर्जर पुल का मरम्मत कराया जाएगा। बीडीओ के आश्वाशन पर ग्रामीण शांत हुए। अब देखना है कि डगरा पुल एवं जर्जर सड़क कबतक मरम्मत हो पाता है। मौके पर मुखिया अंजु देवी, मुखिया प्रतिनिधि प्रमोद कुमार मेहता, योगेंद्र सिंह, मेघनाथ साह , शंकर मंडल, मनीष कुमार, वास्की कुमार, विनोद मंडल, गणेश मंडल, पूर्व वार्ड सदस्य कन्हैया मंडल आदि मौजूद थे।