आजमनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आलमपुर गांव में मजदूरी करने के दौरान सर्पदंश का शिकार हुआ युवक,जहरीला सांप लेकर इलाज के लिए पहुंचा अस्पताल
कटिहार के आजमनगर थाना क्षेत्र के आलमपुर गांव में हुए इस घटना के बारे में सर्पदंश का शिकार टिंपा राय के परिजनों ने बताया कि मेहनत मजदूरी करने के दौरान महानंदा नदी किनारे एक जहरीले सांप ने युवक के हाथ में डस लिया सांप को देखकर युवक काफी आक्रोश हो गया और उस युवक ने सांप को जिंदा पड़कर एक डब्बे में भर लिया इसके बाद युवक ने उसे सांप के साथ आजमनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गया जहां जिंदा सांप को देखकर चिकित्सक भी दंग रह गए वहीं इस मामले की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग भी उस सांप को देखने के लिए पहुंचे थे वही इस दौरान युवक से जब सांप को लाने के कारण के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि अगर वह सांप लेकर नहीं आते और चिकित्सक उनसे पूछते कि कौन सांप डसा है तो क्या बताते इसलिए वह सांप को पकड़कर ही लेकर आए। ताकि सांप को देखकर चिकित्सक उनका इलाज करें। वही सांप के साथ युवक इलाज के लिए पहुंचा था और इसकी चर्चा पूरे अस्पताल में हो रही है।