कटिहार के कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र आश्रम का होगा कायाकल्प कटिहार सांसद ने लिया जायजा।
कटिहार कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र आश्रम अब पूरी तरह से हाईटेक होने जा रहा है, जिसकी तैयारी को लेकर कटिहार सांसद तारीक अनवर कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र आश्रम पहुंचे और राजेंद्र आश्रम के स्थिति का जायजा लिया ।
इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुनील यादव और इंजीनियर भी मौजूद रहे।
बताया जाता है कि कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र आश्रम की स्थिति काफी जर्जर हो गई है जिसे हाईटेक बनाने के लिए अब कदम उठाई गई है , ताकि यहां कांग्रेस के द्वारा जो भी कार्यक्रम का आयोजन हो यहां पहुंचने वाले नेता और कार्यकर्ताओं को किसी प्रकार की दिक्कतें न हो।
इस मौके पर सांसद तारिक अनवर ने कहा कि जिला मुख्यालय का यह कांग्रेस कार्यालय की स्थिति बेहतर हो क्योंकि अभी बिल्डिंग है वह काफी पुरानी है और स्थिति अच्छी नहीं है, कमजोर हो गई है। जिसे ठीक करवाया जाएगा ताकि यहां कोई भी कार्यक्रम हो तो वह बेहतर तरीके से हो ,पर्याप्त लोगों को जगह मिले और इस तरफ पूरे बिहार में जहां-जहां कांग्रेस कार्यालय है उन्हें दुरुस्त करने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि इसे लेकर वह प्रदेश कांग्रेस कमेटी के साथ-साथ कांग्रेस के बिहार प्रदेश अध्यक्ष से भी बात करेंगे ताकि बिहार में जहां-जहां कांग्रेस कार्यालय है उसकी स्थिति बेहतर की जा सके।