« 70वीं बीपीएससी री-एग्जाम की मांग को लेकर कटिहार के कोढ़ा NH 31 और 81 पर युवा शक्ति के द्वारा चक्का जाम। « पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल पहुंचे कटिहार। « कटिहार नगर थाना क्षेत्र के बैगना रेलवे गुमटी के निकट दो पक्षों के बीच रास्ते को लेकर हुए विबाद में एक महिला को मौत 4 से अधिक लोग घायल हो गए है। « मनसाही थाना क्षेत्र के मरंगी पंचायत में मंदिर कमिटी और पुजारी के बीच के विवाद « कटिहार के कोढा थाना क्षेत्र के पावई पंचायत के युवक की गोली मारकर हत्या, घटनास्थल से दो खोखा बरामद « आजमनगर थाना क्षेत्र के कुसहा कनहरिया दियारा में आदमखोर भेड़िये का आतंक बच्चों पर किया हमला बचाने गए दो तीन लोग हुए जख्मी « नए साल के मौके पर कटिहार यातायात पुलिस पूरी तरह से हाईटेक « नववर्ष के मौके पर आपके मोबाइल पर किसी अनजान नंबर से कोई बधाई संदेश आता है तो हो जाइये सावधान « कटिहार में बीच सड़क पर बाइक चालक का हाई वोल्टेज ड्रामा यातायात सिपाही से कहा नगर निगम में हूं उतरवा दूंगा वर्दी। « कटिहार नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डो के सड़क एवं नाले के निर्माण का उदघाटन एवं शिलान्यास किया गया
«Back
कटिहार के कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र आश्रम का होगा कायाकल्प कटिहार सांसद ने लिया जायजा।
  • Politics
  • 2024-09-07 20:14:35
  • सैयद शादाब आलम

कटिहार के कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र आश्रम का होगा कायाकल्प कटिहार सांसद ने लिया जायजा।

कटिहार कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र आश्रम अब पूरी तरह से हाईटेक होने जा रहा है, जिसकी तैयारी को लेकर कटिहार सांसद तारीक अनवर  कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र आश्रम पहुंचे और राजेंद्र आश्रम के स्थिति का जायजा लिया ।


इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुनील यादव और इंजीनियर भी मौजूद रहे।


 बताया जाता है कि कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र आश्रम की स्थिति काफी जर्जर हो गई है जिसे हाईटेक बनाने के लिए अब कदम उठाई गई है , ताकि यहां कांग्रेस के द्वारा जो भी कार्यक्रम का आयोजन हो यहां पहुंचने वाले नेता और कार्यकर्ताओं को किसी प्रकार की दिक्कतें न हो।


इस मौके पर सांसद तारिक  अनवर ने कहा कि जिला मुख्यालय का यह कांग्रेस कार्यालय की स्थिति बेहतर हो क्योंकि अभी बिल्डिंग है वह काफी पुरानी है और स्थिति अच्छी नहीं है, कमजोर हो गई है। जिसे ठीक करवाया जाएगा ताकि यहां कोई भी कार्यक्रम हो तो वह बेहतर तरीके से हो ,पर्याप्त लोगों को जगह मिले और इस तरफ पूरे बिहार में जहां-जहां कांग्रेस कार्यालय है उन्हें दुरुस्त करने की जरूरत है।


उन्होंने कहा कि इसे लेकर वह प्रदेश  कांग्रेस कमेटी के साथ-साथ कांग्रेस के बिहार प्रदेश अध्यक्ष से भी बात करेंगे ताकि बिहार में जहां-जहां कांग्रेस कार्यालय है उसकी स्थिति बेहतर की जा सके।

Recent News

70वीं बीपीएससी री-एग्जाम की मांग को लेकर कटिहार के कोढ़ा NH 31 और 81 पर युवा शक्ति के द्वारा  चक्का जाम।
2025-01-03 19:01:23
 
पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल पहुंचे कटिहार।
2025-01-03 18:57:06
 
कटिहार नगर थाना क्षेत्र के बैगना रेलवे गुमटी के निकट दो पक्षों के बीच रास्ते को लेकर हुए विबाद में एक महिला को मौत 4 से अधिक लोग घायल हो गए है।
2025-01-02 17:38:36
 
मनसाही थाना क्षेत्र के मरंगी पंचायत में मंदिर कमिटी और पुजारी के बीच के विवाद
2025-01-01 15:06:31
 
कटिहार के कोढा थाना क्षेत्र के पावई पंचायत के युवक की गोली मारकर हत्या, घटनास्थल से दो खोखा बरामद
2025-01-01 15:01:36