कटिहार नगर थाना क्षेत्र के बैगना रेलवे गुमटी के निकट दो पक्षों के बीच रास्ते को लेकर हुए विबाद में एक महिला को मौत 4 से अधिक लोग घायल हो गए है।
घटना के बारे में घायल गोलू कुमार (20) और पिंकी देवी ने बताया कि बगल के ही पड़ोस के रहने वाले से रास्ते को लेकर पूर्व में भी विबाद हुआ था और पुनः एक जनवरी की रात रास्ते को लेकर विबाद गहरा गया और दोनों पक्षो के बीच विवाद में पत्थर बाजी और तीर भी चला दी गई जिसमें 4 से अधिक लोग गोलू कुमार (20),पिंकी देवी (35),हरिओम(17) और रंजीत मंडल (22) घायल हो गए जबकि प्रमीला देवी (60) की मौत इलाज के बाद घर लाया गया जिसके बाद सुबह मौत हो गई,घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले की जांच में जुट गई है।
नगर थाना पुलिस एसआई विजय कुमार पासवान ने बताया की 1 जनवरी को दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था जिसमें कुछ लोग घायल हो गए और एक महिला बुरी तरह घायल हो गई इसे इलाज के लिए कटिहार से अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के बाद उसे घर लाया गया और बृहस्पतिवार को बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है जिसे पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेजी जा रही है बाकी मामले की जांच की जा रही है।