« 70वीं बीपीएससी री-एग्जाम की मांग को लेकर कटिहार के कोढ़ा NH 31 और 81 पर युवा शक्ति के द्वारा चक्का जाम। « पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल पहुंचे कटिहार। « कटिहार नगर थाना क्षेत्र के बैगना रेलवे गुमटी के निकट दो पक्षों के बीच रास्ते को लेकर हुए विबाद में एक महिला को मौत 4 से अधिक लोग घायल हो गए है। « मनसाही थाना क्षेत्र के मरंगी पंचायत में मंदिर कमिटी और पुजारी के बीच के विवाद « कटिहार के कोढा थाना क्षेत्र के पावई पंचायत के युवक की गोली मारकर हत्या, घटनास्थल से दो खोखा बरामद « आजमनगर थाना क्षेत्र के कुसहा कनहरिया दियारा में आदमखोर भेड़िये का आतंक बच्चों पर किया हमला बचाने गए दो तीन लोग हुए जख्मी « नए साल के मौके पर कटिहार यातायात पुलिस पूरी तरह से हाईटेक « नववर्ष के मौके पर आपके मोबाइल पर किसी अनजान नंबर से कोई बधाई संदेश आता है तो हो जाइये सावधान « कटिहार में बीच सड़क पर बाइक चालक का हाई वोल्टेज ड्रामा यातायात सिपाही से कहा नगर निगम में हूं उतरवा दूंगा वर्दी। « कटिहार नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डो के सड़क एवं नाले के निर्माण का उदघाटन एवं शिलान्यास किया गया
«Back
कटिहार के कोढा थाना क्षेत्र के पावई पंचायत के युवक की गोली मारकर हत्या, घटनास्थल से दो खोखा बरामद
  • Crime
  • 2025-01-01 15:01:36
  • सैयद शादाब आलम

कटिहार के कोढा थाना क्षेत्र के पावई पंचायत के युवक की गोली मारकर हत्या, घटनास्थल से दो खोखा बरामद

कटिहार जिले के कोढा थाना क्षेत्र के पावई पंचायत वार्ड नंबर 13 निवासी अखिलेश  यादव उर्फ घोलू कुमार की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना धोबी घाट के पास हुई, जहां से पुलिस को दो खोखा भी बरामद हुए हैं।


घटनास्थल पर पहुंची कोढा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में पता चला है कि मृतक गांव के आसपास के खेतों में पानी पटाने का काम करता था।


घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस का कहना है कि अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने का प्रयास जारी है।  वही FSL की टीम मौके पे पहुंच रही है ,शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जा रहा है ,परिजनों के आवेदन पर पुलिस आगे की करवाई में जुट गई है और शीघ्र ही इस हत्याकांड के उद्भेदन की बात पुलिस कह रही है 

Recent News

70वीं बीपीएससी री-एग्जाम की मांग को लेकर कटिहार के कोढ़ा NH 31 और 81 पर युवा शक्ति के द्वारा  चक्का जाम।
2025-01-03 19:01:23
 
पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल पहुंचे कटिहार।
2025-01-03 18:57:06
 
कटिहार नगर थाना क्षेत्र के बैगना रेलवे गुमटी के निकट दो पक्षों के बीच रास्ते को लेकर हुए विबाद में एक महिला को मौत 4 से अधिक लोग घायल हो गए है।
2025-01-02 17:38:36
 
मनसाही थाना क्षेत्र के मरंगी पंचायत में मंदिर कमिटी और पुजारी के बीच के विवाद
2025-01-01 15:06:31
 
कटिहार के कोढा थाना क्षेत्र के पावई पंचायत के युवक की गोली मारकर हत्या, घटनास्थल से दो खोखा बरामद
2025-01-01 15:01:36