« कांग्रेस नेताओं ने राष्ट्रपिता और पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित कर किया नमन « गांधी जयंती पर विशेष ग्रामसभा का हुआ आयोजन,75 साल के ऊपर के बुजुर्गों ने अपने अनुभव को किया साझा। « कटिहार शहर में थाना ,थाना घूमते रहे आईजी शिवदीप लांडे और सोती रही पुलिस । « कांग्रेस ने स्मार्ट मीटर के खिलाफ खोला मोर्चा करेगी आंदोलन « कटिहार सहायक थाना पुलिस ने शनिवार की देर रात्रि करीब 11:15 बजे गुप्त सूचना के आधार पर हथियार के साथ प्रदर्शन कर रहे एक व्यक्ति को बरमसिया जगन्नाथपुरी मंदिर के पास से गिरफ्तार किया । जबकि दूसरा व्यक्ति भागने में सफल रहा। « बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के आह्वान पर केन्द्र सरकार द्वारा बिहार को दी जाने वाली राशि की कटौती को लेकर कटिहार जिला कांग्रेस कमिटी के जिला अध्यक्ष सुनील यादव ने मिरचाईबाड़ी में एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया « कटिहार में निजी पब्लिक स्कूल में एक महादलित बच्चे को बेरहमी से पीट-पीट कर किया जख्मी, बच्चे के परिजनों ने दिया पोठिया थाने में आवेदन, « AIMIM के जिला अध्य्क्ष राकेश यादव ने राजद जिला प्रभारी के समक्ष राजद की ली सदस्यता, AIMIM की टिकट पर 2020 में लड़ चुके है चुनाव। « कटिहार में राजद जिला कार्यकारणी की बैठक आयोजित,पार्टी राजद की जिला प्रभारी राबिया खातून रही मौजूद। « रिजेक्ट वक्फ अमेंडमेंट बिल को लेकर मस्जिदों के बाहर चिपकाए गए QR कॉड,जेडीयू पूर्व प्रवक्ता ने कहा इसमे चीजों पर संशोधन जरूरी।
«Back
कटिहार के मिर्चाईबारी स्थित अफसर कॉलोनी  पहुंचे सांसद पप्पू यादव ने पीड़ित आदिवासी परिवार से मुलाकात की और उनकी समस्याओ को सुना।
  • Politics
  • 2024-09-07 20:19:08
  • सैयद शादाब आलम

कटिहार के मिर्चाईबारी स्थित अफसर कॉलोनी पहुंचे सांसद पप्पू यादव ने पीड़ित आदिवासी परिवार से मुलाकात की और उनकी समस्याओ को सुना।

इस दौरान सांसद पप्पू यादव ने कहा कि  गरीब आदिवासी परिवारों पर जो अत्याचार हुआ है, वह प्रशासन और भू माफिया के गठजोड़ की भयावह तस्वीर पेश करता है। आखिर कब तक हमारे आदिवासी भाइयों पर यह जुल्म जारी रहेगा? कब तक उन्हें उनकी अपनी जमीन से बेदखल करने की साजिश रची जाएगी?


सांसद पप्पू यादव ने कहा कि  बुधवार की शाम मैंने मिर्चाईबारी का दौरा किया, जहां भू माफिया और गुंडों ने एक दर्जन से अधिक आदिवासी परिवारों को उनकी ही रैयती जमीन से मारपीट कर बेदखल कर दिया। कटिहार के सदर एसडीओ ने आनन-फानन में धारा 144 लगा दी, लेकिन यह तत्परता उन गुंडों और माफियाओं पर क्यों नहीं दिखाई गई जिन्होंने यह जघन्य अपराध किया? क्या प्रशासन और पुलिस भू माफिया के साथ मिली हुई है? 


उन्होंने कहा कि कटिहार के एसपी और डीएम महज 200 मीटर की दूरी पर रहते हुए भी, अपराधियों को उनका कोई खौफ नहीं है। यह एक बड़ा सवाल खड़ा करता है कि आखिर स्थानीय जनप्रतिनिधि, विधायक, और सांसद इन गरीब आदिवासियों के लिए क्यों नहीं खड़े हो रहे? 


सांसद ने कहा  पूरी घटना की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए और जो भी इसमें दोषी हैं, उन्हें सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। मैंने इस मामले को लेकर बिहार के डीजीपी से भी बात की है और मुख्यमंत्री आवास को भी सूचित किया है। यदि जल्द ही कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो हम इसके खिलाफ आंदोलन करेंगे और धरने पर बैठेंगे। यह लड़ाई गरीब और आदिवासी भाइयों के न्याय के लिए है, और हम इसे हर हाल में लड़ेंगे।

आपजो बता दे कि पिछले 3 दिनों पहले  आदिवासी परिवार की 10 महिलाएं  समाहरणालय  के समक्ष आत्मदाह का प्रयास किया था और बुधवार आज आदिवासी समाज के लोग इंसाफ के लिए धरने पर थे।

Recent News

कांग्रेस नेताओं ने राष्ट्रपिता और पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित कर किया नमन
2024-10-02 19:43:08
 
गांधी जयंती पर विशेष ग्रामसभा का हुआ आयोजन,75 साल के ऊपर के बुजुर्गों ने अपने अनुभव  को किया साझा।
2024-10-02 16:12:15
 
कटिहार शहर में थाना ,थाना घूमते रहे आईजी शिवदीप लांडे और सोती रही पुलिस ।
2024-10-02 15:58:10
 
कांग्रेस ने स्मार्ट मीटर के खिलाफ खोला मोर्चा करेगी आंदोलन
2024-10-02 09:51:05
 
कटिहार सहायक थाना पुलिस ने शनिवार की देर रात्रि करीब 11:15 बजे  गुप्त सूचना के आधार पर हथियार के साथ प्रदर्शन कर रहे एक व्यक्ति को बरमसिया जगन्नाथपुरी मंदिर के पास से गिरफ्तार किया । जबकि दूसरा व्यक्ति भागने में सफल रहा।
2024-09-22 11:53:02