« 70वीं बीपीएससी री-एग्जाम की मांग को लेकर कटिहार के कोढ़ा NH 31 और 81 पर युवा शक्ति के द्वारा चक्का जाम। « पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल पहुंचे कटिहार। « कटिहार नगर थाना क्षेत्र के बैगना रेलवे गुमटी के निकट दो पक्षों के बीच रास्ते को लेकर हुए विबाद में एक महिला को मौत 4 से अधिक लोग घायल हो गए है। « मनसाही थाना क्षेत्र के मरंगी पंचायत में मंदिर कमिटी और पुजारी के बीच के विवाद « कटिहार के कोढा थाना क्षेत्र के पावई पंचायत के युवक की गोली मारकर हत्या, घटनास्थल से दो खोखा बरामद « आजमनगर थाना क्षेत्र के कुसहा कनहरिया दियारा में आदमखोर भेड़िये का आतंक बच्चों पर किया हमला बचाने गए दो तीन लोग हुए जख्मी « नए साल के मौके पर कटिहार यातायात पुलिस पूरी तरह से हाईटेक « नववर्ष के मौके पर आपके मोबाइल पर किसी अनजान नंबर से कोई बधाई संदेश आता है तो हो जाइये सावधान « कटिहार में बीच सड़क पर बाइक चालक का हाई वोल्टेज ड्रामा यातायात सिपाही से कहा नगर निगम में हूं उतरवा दूंगा वर्दी। « कटिहार नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डो के सड़क एवं नाले के निर्माण का उदघाटन एवं शिलान्यास किया गया
«Back
कटिहार के मिर्चाईबारी स्थित अफसर कॉलोनी  पहुंचे सांसद पप्पू यादव ने पीड़ित आदिवासी परिवार से मुलाकात की और उनकी समस्याओ को सुना।
  • Politics
  • 2024-09-07 20:19:08
  • सैयद शादाब आलम

कटिहार के मिर्चाईबारी स्थित अफसर कॉलोनी पहुंचे सांसद पप्पू यादव ने पीड़ित आदिवासी परिवार से मुलाकात की और उनकी समस्याओ को सुना।

इस दौरान सांसद पप्पू यादव ने कहा कि  गरीब आदिवासी परिवारों पर जो अत्याचार हुआ है, वह प्रशासन और भू माफिया के गठजोड़ की भयावह तस्वीर पेश करता है। आखिर कब तक हमारे आदिवासी भाइयों पर यह जुल्म जारी रहेगा? कब तक उन्हें उनकी अपनी जमीन से बेदखल करने की साजिश रची जाएगी?


सांसद पप्पू यादव ने कहा कि  बुधवार की शाम मैंने मिर्चाईबारी का दौरा किया, जहां भू माफिया और गुंडों ने एक दर्जन से अधिक आदिवासी परिवारों को उनकी ही रैयती जमीन से मारपीट कर बेदखल कर दिया। कटिहार के सदर एसडीओ ने आनन-फानन में धारा 144 लगा दी, लेकिन यह तत्परता उन गुंडों और माफियाओं पर क्यों नहीं दिखाई गई जिन्होंने यह जघन्य अपराध किया? क्या प्रशासन और पुलिस भू माफिया के साथ मिली हुई है? 


उन्होंने कहा कि कटिहार के एसपी और डीएम महज 200 मीटर की दूरी पर रहते हुए भी, अपराधियों को उनका कोई खौफ नहीं है। यह एक बड़ा सवाल खड़ा करता है कि आखिर स्थानीय जनप्रतिनिधि, विधायक, और सांसद इन गरीब आदिवासियों के लिए क्यों नहीं खड़े हो रहे? 


सांसद ने कहा  पूरी घटना की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए और जो भी इसमें दोषी हैं, उन्हें सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। मैंने इस मामले को लेकर बिहार के डीजीपी से भी बात की है और मुख्यमंत्री आवास को भी सूचित किया है। यदि जल्द ही कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो हम इसके खिलाफ आंदोलन करेंगे और धरने पर बैठेंगे। यह लड़ाई गरीब और आदिवासी भाइयों के न्याय के लिए है, और हम इसे हर हाल में लड़ेंगे।

आपजो बता दे कि पिछले 3 दिनों पहले  आदिवासी परिवार की 10 महिलाएं  समाहरणालय  के समक्ष आत्मदाह का प्रयास किया था और बुधवार आज आदिवासी समाज के लोग इंसाफ के लिए धरने पर थे।

Recent News

70वीं बीपीएससी री-एग्जाम की मांग को लेकर कटिहार के कोढ़ा NH 31 और 81 पर युवा शक्ति के द्वारा  चक्का जाम।
2025-01-03 19:01:23
 
पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल पहुंचे कटिहार।
2025-01-03 18:57:06
 
कटिहार नगर थाना क्षेत्र के बैगना रेलवे गुमटी के निकट दो पक्षों के बीच रास्ते को लेकर हुए विबाद में एक महिला को मौत 4 से अधिक लोग घायल हो गए है।
2025-01-02 17:38:36
 
मनसाही थाना क्षेत्र के मरंगी पंचायत में मंदिर कमिटी और पुजारी के बीच के विवाद
2025-01-01 15:06:31
 
कटिहार के कोढा थाना क्षेत्र के पावई पंचायत के युवक की गोली मारकर हत्या, घटनास्थल से दो खोखा बरामद
2025-01-01 15:01:36