« 70वीं बीपीएससी री-एग्जाम की मांग को लेकर कटिहार के कोढ़ा NH 31 और 81 पर युवा शक्ति के द्वारा चक्का जाम। « पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल पहुंचे कटिहार। « कटिहार नगर थाना क्षेत्र के बैगना रेलवे गुमटी के निकट दो पक्षों के बीच रास्ते को लेकर हुए विबाद में एक महिला को मौत 4 से अधिक लोग घायल हो गए है। « मनसाही थाना क्षेत्र के मरंगी पंचायत में मंदिर कमिटी और पुजारी के बीच के विवाद « कटिहार के कोढा थाना क्षेत्र के पावई पंचायत के युवक की गोली मारकर हत्या, घटनास्थल से दो खोखा बरामद « आजमनगर थाना क्षेत्र के कुसहा कनहरिया दियारा में आदमखोर भेड़िये का आतंक बच्चों पर किया हमला बचाने गए दो तीन लोग हुए जख्मी « नए साल के मौके पर कटिहार यातायात पुलिस पूरी तरह से हाईटेक « नववर्ष के मौके पर आपके मोबाइल पर किसी अनजान नंबर से कोई बधाई संदेश आता है तो हो जाइये सावधान « कटिहार में बीच सड़क पर बाइक चालक का हाई वोल्टेज ड्रामा यातायात सिपाही से कहा नगर निगम में हूं उतरवा दूंगा वर्दी। « कटिहार नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डो के सड़क एवं नाले के निर्माण का उदघाटन एवं शिलान्यास किया गया
«Back
नए साल के मौके पर कटिहार यातायात पुलिस पूरी तरह से हाईटेक
  • Latest News
  • 2025-01-01 11:23:31
  • सैयद शादाब आलम

नए साल के मौके पर कटिहार यातायात पुलिस पूरी तरह से हाईटेक

नए साल के मौके पर कटिहार यातायात पुलिस पूरी तरह से हाईटेक होने जा रही है यातायात पुलिस छुपे छापे पर कैमरे लग रही है जिससे यातायात व्यवस्था में सुधार होगा यातायात पुलिस के द्वारा लगाए गए कमरे की नजर उन वाहन चालकों पर होगी जो यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे होंगे जिसकी तस्वीर उनका कमरे में कैद होगी और वाहन चालकों को चालान कटेगा जो उनके मोबाइल में प्राप्त होगा।


 यातायात डीएसपी सद्दाम हुसैन ने बताया कि कटिहार में यातायात पुलिस पांच नए बदलाव करने की तैयारी कर चुकी है।

1. टोटो और ऑटो चालकों के लिए पुलिस कोड: इससे गाड़ी मालिक की जानकारी जैसे नाम और चेसिस नंबर दर्ज रहेगा।

2. 2 घंटे पर ट्रैफिक अपडेट: यातायात की जानकारी नियमित रूप से दी जाएगी।

3. ऑटो-टोटो रूट निर्धारण: तय रूट पर ही संचालन होगा।

4. एएनपीआर कैमरे: अंबेडकर चौक, मनिहारी मोड़ और शिव मंदिर चौक पर लगाए जाएंगे, जिससे ऑटोमेटिक चालान कटेगा।

5. 100 सीसीटीवी कैमरे: पूरे शहर में सुरक्षा के लिए लगाए जाएंगे।


हादसों के आंकड़े:


2022: 179 हादसे, 153 मौतें, 150 घायल।

2023: 199 हादसे, 183 मौतें, 125 घायल।

2024: 174 हादसे, 159 मौतें, 130 घायल।

चालान से राजस्व:

2022: ₹68 लाख।

2023: ₹1.48 करोड़।

2024: ₹3.5 करोड़, जिसमें दिसंबर में ₹1.25 करोड़ का चालान काटा गया।


यातायात डीएसपी सद्दाम हुसैन ने कहा है कि इन नई तकनीकों और उपायों से शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार की उम्मीद है। वही उन्होंने लोगो से हेलमेट पहनकर निकलने की अपील की है।

Recent News

70वीं बीपीएससी री-एग्जाम की मांग को लेकर कटिहार के कोढ़ा NH 31 और 81 पर युवा शक्ति के द्वारा  चक्का जाम।
2025-01-03 19:01:23
 
पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल पहुंचे कटिहार।
2025-01-03 18:57:06
 
कटिहार नगर थाना क्षेत्र के बैगना रेलवे गुमटी के निकट दो पक्षों के बीच रास्ते को लेकर हुए विबाद में एक महिला को मौत 4 से अधिक लोग घायल हो गए है।
2025-01-02 17:38:36
 
मनसाही थाना क्षेत्र के मरंगी पंचायत में मंदिर कमिटी और पुजारी के बीच के विवाद
2025-01-01 15:06:31
 
कटिहार के कोढा थाना क्षेत्र के पावई पंचायत के युवक की गोली मारकर हत्या, घटनास्थल से दो खोखा बरामद
2025-01-01 15:01:36