« 70वीं बीपीएससी री-एग्जाम की मांग को लेकर कटिहार के कोढ़ा NH 31 और 81 पर युवा शक्ति के द्वारा चक्का जाम। « पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल पहुंचे कटिहार। « कटिहार नगर थाना क्षेत्र के बैगना रेलवे गुमटी के निकट दो पक्षों के बीच रास्ते को लेकर हुए विबाद में एक महिला को मौत 4 से अधिक लोग घायल हो गए है। « मनसाही थाना क्षेत्र के मरंगी पंचायत में मंदिर कमिटी और पुजारी के बीच के विवाद « कटिहार के कोढा थाना क्षेत्र के पावई पंचायत के युवक की गोली मारकर हत्या, घटनास्थल से दो खोखा बरामद « आजमनगर थाना क्षेत्र के कुसहा कनहरिया दियारा में आदमखोर भेड़िये का आतंक बच्चों पर किया हमला बचाने गए दो तीन लोग हुए जख्मी « नए साल के मौके पर कटिहार यातायात पुलिस पूरी तरह से हाईटेक « नववर्ष के मौके पर आपके मोबाइल पर किसी अनजान नंबर से कोई बधाई संदेश आता है तो हो जाइये सावधान « कटिहार में बीच सड़क पर बाइक चालक का हाई वोल्टेज ड्रामा यातायात सिपाही से कहा नगर निगम में हूं उतरवा दूंगा वर्दी। « कटिहार नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डो के सड़क एवं नाले के निर्माण का उदघाटन एवं शिलान्यास किया गया
«Back
आजमनगर थाना क्षेत्र के कुसहा कनहरिया दियारा में आदमखोर भेड़िये का आतंक बच्चों पर किया हमला बचाने गए दो तीन लोग हुए जख्मी
  • Latest News
  • 2025-01-01 14:58:25
  • सैयद शादाब आलम

आजमनगर थाना क्षेत्र के कुसहा कनहरिया दियारा में आदमखोर भेड़िये का आतंक बच्चों पर किया हमला बचाने गए दो तीन लोग हुए जख्मी

आजमनगर थाना क्षेत्र के कन्हरिया कुशहा दियारा में एक आदमखोर भेरिए ने 12 साल के बच्च पर हमला कर दिया और उसे नोच खरोच करने लगा बच्च की चीख पुकार सुनकर पास के खेत में काम कर रहे एक किसान हैदर अली दौड़कर बच्चे को बचाने की कोशिश की लेकिन भेड़िया ने उस पर भी अपने नुकीले दातों से हमला कर दिया इसके बाद आसपास के कई लोग दौड़कर वहां पहुंचे और  भेड़िया को घेर का मार गिराया वहीं घायल हैदर अली ने बताया कि 12 साल का बालक जाकिर हुसैन अपने गेहूं खेत में शाम के समय पक्षी भगाने के लिए गया था इसी दौरान उसे आदमखोर भेड़िया ने हमला कर दिया बच्चों की चीख पुकार सुनकर मैं उसे बचाने गया लेकिन भेड़िया मुझे भी नहीं छोड़ा मेरे पर भी हमला कर दिया मेरे चेहरे पर उसने अपने नुकीले दांतों से वार कर दिया काफी हल्ला और चिल्लाने के बाद आसपास के लोग भी दौड़कर पहुंचे इसके बाद भेड़िया भागने लगा लोगों ने खदेर कर भेड़िया को पकड़ा और मार गिराया वही ग्रामीणों ने घायल हैदर अली नूरुद्दीन तथा जाकिर आलम को आजमनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया जा रहा है 

  वही आलमपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि इजहार आलम ने बताया कि आजमनगर प्रखंड क्षेत्र के अन्य खेत खलिहानों में आए दिन जंगली जानवर गीदड़ तथा आदमखोर भेड़िया देखा जाता है जो अक्सर अकेला बच्चा और आदमी को देखकर हमला कर देता है उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों से आदमखोर भेरिए को चिन्हित कर उस पर लगाम लगाने की मांग की है

Recent News

70वीं बीपीएससी री-एग्जाम की मांग को लेकर कटिहार के कोढ़ा NH 31 और 81 पर युवा शक्ति के द्वारा  चक्का जाम।
2025-01-03 19:01:23
 
पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल पहुंचे कटिहार।
2025-01-03 18:57:06
 
कटिहार नगर थाना क्षेत्र के बैगना रेलवे गुमटी के निकट दो पक्षों के बीच रास्ते को लेकर हुए विबाद में एक महिला को मौत 4 से अधिक लोग घायल हो गए है।
2025-01-02 17:38:36
 
मनसाही थाना क्षेत्र के मरंगी पंचायत में मंदिर कमिटी और पुजारी के बीच के विवाद
2025-01-01 15:06:31
 
कटिहार के कोढा थाना क्षेत्र के पावई पंचायत के युवक की गोली मारकर हत्या, घटनास्थल से दो खोखा बरामद
2025-01-01 15:01:36