« रास्ते के विवाद में मां बेटी को मारी गोली « हाइवा ट्रक ने एक मछली व्यवसाई को कुचला,लोगो नर सड़क जाम कर किया हंगामा,4 घंटे रहा सड़क जाम । « एसटी आयोग के निवर्तमान अध्यक्ष द्वारा मनिहारी पर लगाए गए सभी आरोप है बेबुनियाद - सुनील कुमार यादव « महानंदा नदी किनारे बाढ़ के समय में हो रहे भीषण कटाव रोकने को लेकर बाढ़ पूर्व सुरक्षात्मक कार्य किया जा रहा « बोधगया थाना क्षेत्र में लूट की घटना में संलिप्त 5 अपराधियों को किया गिरफ्तार, « कटिहार में पेट्रोल पम्प के मालिक के साथ लूट। « कटिहार में खुदाई कै दौरान मिली भगवान की मूर्ति, « सरकारी मदरसे की स्थिति है दयनीय,मदरसा नही जाते है शिक्षक और बच्चे। « कटिहार पुलिस अपराध को रोकने को लेकर हो गई हाइटेक, मिनी टैब से लैस मोटरसाइकिल को किया गया रवाना। « अंधाधुंध फायरिंग के मामले में पुलिस ने हथियार के साथ दो युवकों किया गिरफ्तार ।
«Back
बैचलर इन फाइन आर्ट के प्रतियोगिता में बरमसिया जगन्नाथपुरी निवासी एकलव्य ने मारी बाजी।
  • State
  • 2024-03-14 22:06:25
  • Syead Shadab alam

बैचलर इन फाइन आर्ट के प्रतियोगिता में बरमसिया जगन्नाथपुरी निवासी एकलव्य ने मारी बाजी।

कटिहार के युवा छात्र-छात्राएं लगातार अच्छा कर रहे हैं और अपने बेहतर प्रदर्शन से वे कटिहार जिला को गौरवान्वित भी कर रहे हैं। इसी कड़ी में कटिहार नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत बरमसिया जगन्नाथपुरी निवासी  एकलव्य कुमार जो केंद्रीय विद्यालय का छात्र है,अखिल भारत संगीत समिति कोलकाता द्वारा आयोजित फाइन आर्ट के बैचलर डिग्री की परीक्षा दौरान क्रिएटिव थीम पर एक पेंटिंग बनाई थी जिसे यूनिवर्सिटी द्वारा दूसरा स्थान मिला है। उनकी इस उपलब्धि की जानकारी पाकर बिहार अति पिछड़ा वर्ग राज्य आयोग के पूर्व सदस्य तारकेश्वर ठाकुर मिलने पहुंचे।