पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने किया मतदान,कहा लोकतंत्र में बने हिस्सा।
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तारकेश्वर प्रसाद ने कटिहार में अपने परिवार के साथ मतदान किया इस दौरान वह मध्य विद्यालय मिर्चायबड़ी मतदान केंद्र संख्या 66 पर पहुंचकर अपना मतदान किया। इस दौरान उन्होबे कहा की लोग लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा ले और विकास वाली सरकार को चुने,उन्होबे कहै कि इस बार इंडिया गठबंधन औ एनडीए के बीच सीधी टक्कर है।