September 22, 2023

जिले में अंत्योदय और बीपीएल कार्ड धारी अरवा चावल खाने में नहीं ले रहे हैं रुचि,उसना चावल की कर रहे मांग ।

आपूर्ति विभाग उपलब्ध करा रहा है अरवा चावल

जिले के अंत्योदय और बीपीएल कार्ड धारी लोग अरवा चावल खाने में रुचि नहीं ले रहे हैं. यही कारण है कि डीलर से अरवा चावल लेने के बाद उस चावल का उपयोग वह लोग नहीं कर उसको बेच देते हैं. और उस पैसे से उसना चावल की खरीदारी कर खाते हैं.यह सिलसिला एक 2 महीने से नहीं बल्कि कई सालों से चलता आ रहा है.इतना ही नहीं डीलर को जब उसना चावल दिया जाता है. तब भी डीलर कार्ड धारी को उसना चावल नहीं देकर अरवा चावल ही देते हैं.जिले में अंत्योदय और बीपीएल कार्ड धारियों का संख्या लाखों में है.फिर भी सरकार जिले में लोगों की मांग पुरा नहीं कर रहे हैं.जिसके कारण कार्डधारी परेशान हैं.

एसएफसी से डीलर को मिलता है अरवा चावल

आपूर्ति विभाग के माने तो बिहार राज्य खाद्य निगम से विभाग को अरवा चावल की आपूर्ति दिया जाता है. जिसके बाद उस चावल को डीलर के पास भेज दिया जाता है. यदि निगम से उसना चावल दिया जाता है. तो उसना चावल डीलर को उपलब्ध कराया जाता है.बताते चलें की लोगों का कहना है कि राज्य खाद्य निगम एफसीआई से अनार उठाव करता है. एफसीआई उसना चावल देता है. लेकिन राज्य खाद्य निगम से अरवा चावल सप्लाई किया जाता है. अगर इसकी जांच कराई जाए तो लोगों को अरवा चावल की जगह उसना चावल मिल पाएगा.

कहते हैं कार्डधारी

अंतोदय कार्ड धारी बुच्ची देवी ने बताया कि अरवा चावल खाने में ठीक नहीं लगता है.डीलर से उसना चावल मांनते हैं तो कहता है कि सरकार अरवा चावल ही दे रहा है.

पूजा देवी ने बताया कि शुरू से अरवा चावल ही दिया जाता है. जबकि खाने में ठीक नहीं लगता है सरकार से मांग करते हैं उसना चावल की आपूर्ति की जाए.

पार्वती देवी ने बताया कि उसना चावल मिलता तो ठीक रहता. अरवा चावल खाने से तबीयत खराब हो जाता है.

जयमाला देवी ने बताया कि जन वितरण प्रणाली की दुकान पर डीलर अरवा चावल ही देता है.उसना चावल देने से मना कर देता है.

कहते हैं जिला आपूर्ति पदाधिकारी

जिला आपूर्ति पदाधिकारी रवि शंकर उरांव ने बताया कि सरकार की ओर से कार्ड धारियों के लिए अरवा चावल ही वर्तमान में उपलब्ध कराया जा रहा है. इसीलिए इसकी आपूर्ति दी जा रही है.

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.