September 22, 2023

लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमंडल कटिहार(पीएचईडी)के कार्यपालक अभियंता नबी हसन का अधीक्षण अभियंता में प्रमोशन होने और नए कार्यपालक अभियंता के पदभार ग्रहण करने पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया ।

1 min read

लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमंडल कटिहार(पीएचईडी)के कार्यपालक अभियंता नबी हसन का अधीक्षण अभियंता में प्रमोशन होने और नए कार्यपालक अभियंता के पदभार ग्रहण करने पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.इस अवसर पर पदभार ग्रहण करने के बाद नए कार्यपालक अभियंता प्रेमशंकर प्रसाद ने कहा की जिले में नल जल योजना को और ज्यादा गति देने के लिए कार्य पर जोर दिया जाएगा. ताकि जिले के लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया हो सके. वहीं प्रमोशन होने पर कार्यपालक अभियंता नबी हसन ने कहा कि जिले में नल जल योजना को घर-घर तक पहुंचाने का काम किए हैं.विभाग ने जो नई जिम्मेदारी दी है. उसका निर्वहन शत-प्रतिशत करेंगे. इस मौके पर सहायक अभियंता अभिषेक कुमार, कनीय अभियंता शारदानंद भारती, मोहम्मद समसाद ,इम्तियाज, संवेदक आसिक खान, राणा बृजेश सिंह,शेरू खान, सत्येंद्र सिंह समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे ।

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.