September 22, 2023

कटिहार नगर भवन में कांग्रेस की कार्यशाला हुई आयोजित राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर ने कहा देश में नफरत की राजनीति हो समाप्त।

1 min read

कटिहार के नगर भवन में कांग्रेसका एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन क्या गया इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप हैं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर मौजूद रहे इस मौके पर कांग्रेस विधायक दल के नेता सह विधायक शकील अहमद खान, युवा अध्यक्ष तौकीर आलम, कांग्रेस के कटिहार जिला अध्यक्ष सुनील यादव सहित कांग्रेस के कई नेता और कार्यकर्ता इस मौके पर शामिल हुए इस मौके पर बताया गया कि 2024 के चुनाव को लेकर कांग्रेस जमीनी स्तर पर अपने आप को मजबूत करने के लिए यह कार्यशाला आयोजित की है।

कार्यशाला को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव का बयान

कांग्रेस के कार्यशाला में मौजूद कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर ने कार्यशाला को लेकर कहा कि कटिहार के मनिहारी और आजमनगर में पहले भी कांग्रेस की कार्यशाला आयोजित हो चुकी है और कटिहार नगर में यह कार्यशाला आयोजित की जा रही है इसका मुख्य मकसद आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जमीनी स्तर पर कांग्रेस को मजबूत करना है साथ साथ जिले से लेकर प्रखंड स्तर पर लोगों को केंद्र सरकार द्वारा 9 साल बेमिसाल के जो नारे दिए जा रहे हैं हमारा भारत 9 साल में नफरत की राजनीति जो भाजपा फैला रही है उसे समाप्त करने को लेकर यह कार्यशाला आयोजित की गई है।

देश में नफरत की राजनीति हो खत्म- राष्ट्रीय महासचिव तारीख अनवर।

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर ने कहा कि मणिपुर की घटना काफी अफसोस जनक है जिसकी चिंता ना तो प्रधानमंत्री को है और ना ही केंद्र सरकार को और नहीं वहां के राज्य सरकार को ही है प्रधानमंत्री कहते हैं कि डबल इंजन की सरकार है सब कुछ ठीक-ठाक हो सके लेकिन हरियाणा और मणिपुर में डबल इंजन के सरकार के बावजूद सब कुछ ठीक नहीं है कानून व्यवस्था पूरी तरह से छिन्न-भिन्न हो गई है उन्होंने कहा कि देश में जो नफरत भाईचारे की को बर्बाद करने की जो राजनीति चल रही है कांग्रेस और राहुल गांधी उसे बचाने के लिए राहुल गांधी ने जो भारत जोड़ो यात्रा की थी उसी दिशा में थी देश में भाईचारे को बचाने को लेकर ही आज कॉन्ग्रेस ऐसे कार्यशाला का भी आयोजन कर रही है।

प्रधानमंत्री द्वारा अमृत भारत योजना के तहत कई स्टेशनों के कायाकल्प पढ़ बोले तारिक अनवर ।

तारिक अनवर ने अमृत भरक्त योजना के तहत स्टेशन के कायाकल्प को लेकर पीएम द्वारा किये जा रहे शिलान्यास पर कहा कि 2024 के चुनाव जीतने के लिए मोदी जी सक्रिय हो जाते हैं,9,10 साल पहले जो उन्होंने वादा किया था युवाओं को रोजगार,किसानों की आय दुगुनी ये सारी चीजें कहाँ है,जिस देश के प्रधानमंत्री झूठ बोलने लगे तो देश का भविष्य किया होगा।

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.