कटिहार के होटल डीलक्स में एंटी करप्सन फाउंडेशन कटिहार टीम की बैठक आयोजित,संगठन का किया गया विस्तार।
कटिहार /कटिहार के होटल डीलक्स में एंटी करप्सन फाउंडेशन कटिहार टीम की बैठक आयोजित,संगठन का किया गया विस्तार।
कटिहार के होटल डीलक्स में मंगलवार को एंटी करप्सन फाउंडेशन की बैठक आयोजित की गई ,इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए संगठन के विस्तार और कैसे एंटी करप्सन फाउंडेशन कार्य करेगी उसपर विचार विमर्श किया गया ,इस मौके पर मुख्य अथिति के रूप में मौजूद नेशनल कोडिनेटर सचिन जायसवाल ने बताया की अभी सभी को उनकी जिम्मेदारी दी जा रही है ,और सभी को जोड़ा जा रहा है ,उन्होंने कहा की समाज में जहाँ भस्टाचार हो रहा है उसे जिला प्रशासन की मदद से दूर करने की कोशिश की जायेगी ,इस मौके पर मौजूद मनीष जैन डिस्ट्रिक चैयरमेन मनीष जैन ने बताया की समाज में जहाँ दबे कुचले लोगों की आवाज को दबाया जा रहा है उसे बुलंद करने का काम किया जाएगा ,उन्होंने कहा की कटिहार जिले में भरस्टाचार चरम सीमा पर है ,इस फाउंडेशन के साथ जुड़कर वो भरस्टाचार को दूर करने का कार्य करेंगे ,वहीँ डिस्ट्रिक प्रेसिडेंट के रूप में मोहम्मद रशीद रफ़ी [ जीतू ] ने बताया की इस संगठन से जुड़ने के लिए गैर राजनितिक लोगों ,साफ़ सुथरे क्षवि वाले लोगों को जोड़ा जाएगा और संगठन का विस्तार किया जाएगा ताकि हम सब मिलकर समाज के लिए बेहतर कार्य कर सकें ,इस मौके पर राहुल गुप्ता [ वाइस चेयरमेन ],चन्द्रमीत सिंह [ वाइस चैयरमेन ,सुदीप मजूमदार को भी जिम्मेदारी दी गई।

