« रास्ते के विवाद में मां बेटी को मारी गोली « हाइवा ट्रक ने एक मछली व्यवसाई को कुचला,लोगो नर सड़क जाम कर किया हंगामा,4 घंटे रहा सड़क जाम । « एसटी आयोग के निवर्तमान अध्यक्ष द्वारा मनिहारी पर लगाए गए सभी आरोप है बेबुनियाद - सुनील कुमार यादव « महानंदा नदी किनारे बाढ़ के समय में हो रहे भीषण कटाव रोकने को लेकर बाढ़ पूर्व सुरक्षात्मक कार्य किया जा रहा « बोधगया थाना क्षेत्र में लूट की घटना में संलिप्त 5 अपराधियों को किया गिरफ्तार, « कटिहार में पेट्रोल पम्प के मालिक के साथ लूट। « कटिहार में खुदाई कै दौरान मिली भगवान की मूर्ति, « सरकारी मदरसे की स्थिति है दयनीय,मदरसा नही जाते है शिक्षक और बच्चे। « कटिहार पुलिस अपराध को रोकने को लेकर हो गई हाइटेक, मिनी टैब से लैस मोटरसाइकिल को किया गया रवाना। « अंधाधुंध फायरिंग के मामले में पुलिस ने हथियार के साथ दो युवकों किया गिरफ्तार ।
«Back
अंधाधुंध फायरिंग के मामले में पुलिस ने हथियार के साथ दो युवकों किया गिरफ्तार ।
  • Crime
  • 2024-05-06 16:57:13
  • सैयद शादाब आलम

अंधाधुंध फायरिंग के मामले में पुलिस ने हथियार के साथ दो युवकों किया गिरफ्तार ।

बेगूसराय में दामाद के द्वारा ससुराल पहुंचकर दहशत फैलाने के लिए अंधाधुंध फायरिंग करने के मामले में पुलिस में कार्रवाई करते हुए दामाद सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है।उस के पास से पुलिस में दो देशी पिस्तौल 7 जिंदा कारतूस और एक स्कॉर्पियो गाड़ी भी बरामद किया है। यह कार्रवाई फुलवरिया थाने की पुलिस ने की है। कुरान तेघड़ा डीएसपी डॉ रविंद्र प्रसाद मोहन ने बताया है कि फुलवरिया थाना क्षेत्र के बगराहा डीह में रवि कुमार के घर पर दो अपराधी सत्यम कुमार अनुराग कुमार के द्वारा दहशत फैलाने के उद्देश्य से अंधाधुंध फायरिंग किया और स्कॉर्पियो गाड़ी से दोनों अपराधी भाग निकला था। इस घटना के बाद पुलिस ने एक टीम गठित कर लगातार छापेमारी की गई तो छापेमारी करने के दौरान दोनों अपराधी को दो पिस्टल साथ जिंदा कारतूस गिरफ्तार किया है। साथी साथ स्कॉर्पियो गाड़ी को भी पुलिस ने बरामद किया है। डीएसपी डॉक्टर रविंद्र प्रसाद मोहन ने बताया है कि संपत्ति विवाद को लेकर सत्यम कुमार जो दामाद है उसके द्वारा घर पर चढ़कर ससुराल में अंधाधुंध फायरिंग किया था।उन्होंने बताया है कि फायरिंग करने का उद्देश्य यह था कि हाल में जो संपत्ति है वह संपत्ति सत्यम कुमार अपना हक में करना चाहता था। फिलहाल पुलिस ने दोनों अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि सत्यम एवं अनुराग पर कई थाने में कई संगीन मामला दर्ज है।