हाइवा ट्रक ने एक मछली व्यवसाई को कुचला,लोगो नर सड़क जाम कर किया हंगामा,4 घंटे रहा सड़क जाम ।
कटिहार मर एक तेज रफ्तार हाईवा नर साइकिल से जा रहे मछली व्यबसाई को रौंद दिया,जिससे घटनास्थल पर ही व्यक्ति की मौत हो गई। घटना कटिहार के प्राणपुर थाना क्षेत्र के स्टेशन के समीप ओवर ब्रिज के पास की है, ज़ह साइकिल से जा रहे एक मछली व्यवसाय की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।मृतक के परिजनों द्वारा बताया गया कि मृतक मोहम्मद कालू रोज की तरह आज भी मछली लाने जा रहा था और ओवर ब्रिज पहुंचते ही एक तेज रफ्तार से आ रही हाइवा ट्रक ने जोरदार टक्कर मारा ,जिसमें इसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई । जब तक आसपास के लोग वहां पहुंच पाते उससे पहले ही हाइवा ट्रक वाला वहां से गाड़ी लेकर फरार हो गया। मृतक की पहचान कुचयायी गाँव के प्राणपुर निवासी मोहम्मद कालू के रूप हुई है । घटना के बाद स्थानीय लोगो ने शव को बीच सड़क पर रख दिया और जमकर प्रदर्शन करने लगे। घटना की सूचना पाकर प्राणपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को लोगो को समझाने के बाद शव जो कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।