« AIMIM के जिला अध्य्क्ष राकेश यादव ने राजद जिला प्रभारी के समक्ष राजद की ली सदस्यता, AIMIM की टिकट पर 2020 में लड़ चुके है चुनाव। « कटिहार में राजद जिला कार्यकारणी की बैठक आयोजित,पार्टी राजद की जिला प्रभारी राबिया खातून रही मौजूद। « रिजेक्ट वक्फ अमेंडमेंट बिल को लेकर मस्जिदों के बाहर चिपकाए गए QR कॉड,जेडीयू पूर्व प्रवक्ता ने कहा इसमे चीजों पर संशोधन जरूरी। « कटिहार के अहमदाबाद थाना क्षेत्र के दिलावरपुर बैरिया गांव में मीट पार्टी के क्रम में जहरीला पदार्थ पीने से दो लोगों की हुई मौत मनिहारी एसडीपीओ ने किया खुलासा। « भूमि सर्वेक्षण मामले में अराजकता की स्थिति,लोग परेशान,मचा हुआ है हाहाकार-महबूब आलम (विधायक) « सहायक थाना पुलिस ने 600 बोतल कफ सीरप सहित 2890 पीस नशीला टैबलेट किया बरामद,अभियुक्त मौके से फरार। « कटिहार मंडल कारा में गाँजा फेकने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार,250 ग्राम गाँजा जप्त। « बिहार प्रदेश कॉंग्रेस सेवादल के कटिहार के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष मिले एमपी तारिक़ अनवर से,एमपी ने दिए कई निर्देश। « कटिहार में सांसाद तारिक़ अनवर ने सांसद पप्पु यादव के कटिहार में बढ़ते कद पर कहा उन्हें इससे कोई फर्क नही पड़ता। « कटिहार में संदेहास्पद स्थिति में 2 लोगो की मौत एक सदर अस्पताल में इलाजरत।
«Back
भूमि सर्वेक्षण मामले में अराजकता की स्थिति,लोग परेशान,मचा हुआ है हाहाकार-महबूब आलम (विधायक)
  • Politics
  • 2024-09-09 21:11:09
  • सैयद शादाब आलम

भूमि सर्वेक्षण मामले में अराजकता की स्थिति,लोग परेशान,मचा हुआ है हाहाकार-महबूब आलम (विधायक)

भूमि  सर्वेक्षण में काफी अराजकता की स्थिति बनी हुई है, लोग परेशान है और हाहाकार मचा हुआ है, लोगों को जानकारी नहीं है ,यह बातें कटिहार के बलरामपुर से विधायक महबूब आलम ने कही है। उन्होंने कहा कि मैं कटिहार के  जिलाधिकारी से मांग करता हूं कि प्रत्येक प्रखंड में पंचायत में शिविर लगाकर रैयतधारियों को उनके अधिकार की जानकारी दी जाए और भूमि सर्वेक्षण के बाद कौन-कौन सी प्रक्रिया अपनानी है इस पर एक बुकलेट छाप कर लोगों की को दी जाए ताकि लोगों को जानकारी प्राप्त हो सके।


 उन्होंने कहा कि इसमें लूट की संभावना बनी हुई है ,गरीब मजलूम उजड़ने के कगार पर है।


कटिहार के बलरामपुर से भक्पा माले के विधायक महबूब आलम ने कहा कि बिहार सरकार ने जो घोषणा किया है भूमिहीनों को 5 डिसमिल जमीन आवास के लिए दिया जाएगा और लाल कार्ड धारी की जमीन जो कांग्रेस के जमाने में दी गई थी उन जमीनों से जो उजाड़ने का अभियान चल रहा है इसके विरोध में हमारा भाकपा माले आदिवासी संघर्ष मोर्चा का अभियान चल रहा है आने वाले दिनों में स्थित अगर स्पष्ट नहीं हुई तो भयंकर क्लेश होने की संभावना बनी हुई है। इस मामले में वह जिलाधिकारी से बात करेंगे और प्रत्येक प्रखंड और पंचायत में शिविर लगाकर लोगों को जानकारी दें और बुकलेट छापी जाए ताकि भू-माफिया और अपराधी के चंगुल से लोगों को मुक्ति मिले।


उन्होंने कहा कि कुछ जगहों पर नाम छूटा हुआ है इसका कारण यह है कि ऑपरेटर को जानकारी का अभाव है जिस कारण सर्वेक्षण में लोगों का नाम नहीं  चढ़ रहा है, इसमें भी सुधार की जरूरत है अगर सुधर नहीं होती है तो आगे भाकपा माले जोरदार आंदोलन करेगी।

Recent News

AIMIM के जिला अध्य्क्ष राकेश यादव ने राजद जिला प्रभारी के समक्ष राजद की ली सदस्यता, AIMIM की टिकट पर 2020 में लड़ चुके है चुनाव।
2024-09-18 19:23:33
 
कटिहार में राजद जिला कार्यकारणी की बैठक आयोजित,पार्टी राजद की जिला  प्रभारी राबिया खातून रही मौजूद।
2024-09-18 19:19:31
 
रिजेक्ट वक्फ अमेंडमेंट बिल को लेकर मस्जिदों के बाहर चिपकाए गए QR कॉड,जेडीयू पूर्व प्रवक्ता ने कहा इसमे चीजों पर संशोधन जरूरी।
2024-09-11 12:42:32
 
कटिहार के अहमदाबाद थाना क्षेत्र के दिलावरपुर बैरिया  गांव में मीट पार्टी के क्रम में जहरीला पदार्थ पीने से दो लोगों की हुई मौत मनिहारी एसडीपीओ ने किया खुलासा।
2024-09-09 21:14:26
 
भूमि सर्वेक्षण मामले में अराजकता की स्थिति,लोग परेशान,मचा हुआ है हाहाकार-महबूब आलम (विधायक)
2024-09-09 21:11:09