« महियारपुर में लगी भीषण आग 8 घर जल कर राख। « मनिहारी प्रशासन के ओर से चलाया जा रहा सामुदायिक किचन,मेधनीपुर नौजवान कमिटी के द्वारा किया गया बर्तन वितरण। « जेडीयू सांसाद ने किया मतदान। « इंडिया गठबंधन से कांग्रेस के प्रत्यासी तारिक़ अनवर ने किया मतदान। « NDA और इंडिया गटबंधन के बीच है सीधी टक्कर। « पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने किया मतदान,कहा लोकतंत्र में बने हिस्सा। « पूर्व राज्यसभा सांसद सह जेडीयू नेता डॉ0 अहमद असफाक करीम ने अपनी पत्नी के साथ किया मतदान। « कटिहार में दूसरे चरण का मतदान शुरू,जिले में 18 लाख 33 हजार 9 मतदाता करेंगे मतदान। « मनिहारी नगर के बल्दियाबाड़ी वार्ड संख्या में लगी भीषण आग « मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनसभा को संबोधित कर मुस्लिम वोट पर किया अटैक।
«Back
ऑब्जर्वर ने बंगाल-बिहार राज्य सीमा क्षेत्र के चेक पोस्ट का लिया जायजा
  • State
  • 2024-04-13 14:45:50
  • गुलाममुर्तुजा प्र

ऑब्जर्वर ने बंगाल-बिहार राज्य सीमा क्षेत्र के चेक पोस्ट का लिया जायजा

लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने को लेकर प्रशासनिक स्तर से इसकी तैयारी पूरी की जा रही है । इसी दौरान पुलिस ऑब्जर्वर वेंकट सुब्बाराव ने बंगाल  बिहार राज्य के सीमा क्षेत्र में अवस्थित पुलिस चेक पोस्ट का जायजा लिया । यहां प्रतिनियुक्त पदाधिकारी से वाहन जांच और अन्य कई बिंदुओं पर पूछताछ किया । वही शुक्रवार को ऑब्जर्वर सुनील भंडारी द्वारा भी बिहार बंगाल सीमा क्षेत्र के महानंदा चेक पोस्ट लाभा का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने उत्क्रमित उच्च विद्यालय महादेवपुर में बूथ का निरक्षण भी किया । उन्होंने बुथ पर साफ - सफाई ,शौचालय ,रेम्प ,पानी सहित बूथ में होने वाले सभी तरह की सुविधाओं का जांच किया । जांच के दौरान उन्होंने उक्त स्कूल के प्रधानाध्यापक को आवश्यक निर्देश दिया । वही उन्होंने प्रखंड मुख्यालय में सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ कुमार सौरभ से प्राणपुर में लोकसभा चुनाव की तैयारी के सम्बंध में जानकारी लिया । उन्होंने प्रखंड के बूथ ,वोटरों की संख्या एवं विभिन्न गठित कोषांग के सम्बंध में पूछताछ किया । ऑब्जर्वर ने लोकसभा चुनाव तैयारी को लेकर  प्राणपुर के सहायक निर्वाची पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश भी दिया । इस मौके पर ऑब्जर्वर के साथ प्रतिनियुक्त फलका प्रखंड के मनरेगा पीओ रामानुज कुमार सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे ।