« बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 16 अक्टूबर बुधवार को कटिहार पहुंचेंगे जहां वह बीएम कॉलेज के प्रांगण में कार्यक्रम में शामिल होंगे। « महाराष्ट्र में एनसीपी पार्टी के अजित पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात तीन अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी « खेल विभाग, बिहार सरकार, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना एवं जिला प्रशासन, कटिहार के संयुक्त तत्वावधान में राज्य स्तरीय विद्यालय कुश्ती (बालक U-19) खेल प्रतियोगिता 2024-25 का आयोजन « कटिहार के कन्हरीया गांव के सैकड़ो बाढ़ पीड़ित परिवारों को नहीं मिली जीआर राशि का लाभ ग्रामीणों ने प्रखंड कार्यालय पहुंचकर किया विरोध अधिकारी रहे मोन « कटिहार के बरारी से विधायक विजय सिंह ने बरारी विधानसभा क्षेत्र के विस्थापिगी के बीच एक संकल्प लिया है कि जबतक विस्थापितों को मुख्यमंत्री के हाथों बासगीत पर्चा नही देंगे तब तक अपनी दाढ़ी नही बनाएंगे। « कटिहार के डंडखोरा प्रखंड क्षेत्र के सौरिया पंचायत में दुर्गा पूजा के मेले के दौरान नाश्ता के दुकान में सिलेंडर फटने से पांच दुकानें जलकर खाक हो गई है « कटिहार में टीकाकरण के बाद बच्चे को बिगड़ी तबियत,इलाज के दौरान मौत। « कांग्रेस नेताओं ने राष्ट्रपिता और पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित कर किया नमन « गांधी जयंती पर विशेष ग्रामसभा का हुआ आयोजन,75 साल के ऊपर के बुजुर्गों ने अपने अनुभव को किया साझा। « कटिहार शहर में थाना ,थाना घूमते रहे आईजी शिवदीप लांडे और सोती रही पुलिस ।
«Back
कटिहार में प्रेस वाता के दौरान पूर्व राज्यसभा सांसद ने नीतीश कुमार की जमकर की तारीफ।
  • Politics
  • 2024-04-19 20:46:49
  • सैयद शादाब आलम

कटिहार में प्रेस वाता के दौरान पूर्व राज्यसभा सांसद ने नीतीश कुमार की जमकर की तारीफ।

भाजपा से दूरी और जेडीयू से नजदीकी के सवाल के जवाब में कहा,नीतीश कुमार ने बिहार में दिया अच्छा गवर्नेन्स।

राजद से पूर्व राज्यसभा सांसद वर्तमान में जेडीयू में शामिल होने के बाद अब वो नीतीश के तारीफों की पुल बांधते नही थक राहर हैं।सीमांचल के कद्दावर नेता राजद कोटे से पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ अहमद अशफाक करीम के पाला बदलने के बाद सुर बदल गए हैं। कभी राजद के तारीफ करने वाले अहमद अशफाक करीम अब नीतीश कुमार का बखान कर रहे हैं। पूर्व राज्यसभा सांसद अहमद अशफाक करीम ने कहा कि सीमांचल में अल्पसंख्यकों को एनडीए में जोड़ने के लिए उन्होंने पाला बदला है। नीतीश कुमार सभी क्षेत्रों में बिहार को विकसित राज्य बनाने में अहम भूमिका निभाई है। इसलिए वह एनडीए के हाथों को मजबूत करने के लिए मेहनत कर रहे हैं। नीतीश से नजदीकी मोदी से दूरी के सवाल पर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार भाजपा के साथ रहने के बावजूद अच्छा गवर्नमेंस दिया है। इसलिए यह क्रेडिट मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जाता है। जहां तक एनडीए की बात है तो भाजपा और जदयू एक दूसरे के पूरक है।

Recent News

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 16 अक्टूबर बुधवार को कटिहार पहुंचेंगे जहां वह बीएम कॉलेज के प्रांगण में कार्यक्रम में शामिल होंगे।
2024-10-15 14:06:30
 
महाराष्ट्र में एनसीपी पार्टी के अजित पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात तीन अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी
2024-10-14 20:47:54
 
खेल विभाग, बिहार सरकार, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना एवं जिला प्रशासन, कटिहार के संयुक्त तत्वावधान में राज्य स्तरीय विद्यालय कुश्ती (बालक U-19) खेल प्रतियोगिता 2024-25 का आयोजन
2024-10-14 19:37:17
 
कटिहार के कन्हरीया गांव के सैकड़ो बाढ़ पीड़ित परिवारों को नहीं मिली जीआर राशि का लाभ ग्रामीणों ने प्रखंड कार्यालय पहुंचकर किया विरोध अधिकारी रहे मोन
2024-10-14 19:09:29
 
कटिहार के बरारी से विधायक विजय सिंह ने बरारी विधानसभा क्षेत्र के विस्थापिगी के बीच एक संकल्प लिया है कि जबतक विस्थापितों को मुख्यमंत्री के हाथों बासगीत पर्चा नही देंगे तब तक अपनी दाढ़ी नही बनाएंगे।
2024-10-14 19:06:20