« कटिहार नगर थाना क्षेत्र के बैगना रेलवे गुमटी के निकट दो पक्षों के बीच रास्ते को लेकर हुए विबाद में एक महिला को मौत 4 से अधिक लोग घायल हो गए है। « मनसाही थाना क्षेत्र के मरंगी पंचायत में मंदिर कमिटी और पुजारी के बीच के विवाद « कटिहार के कोढा थाना क्षेत्र के पावई पंचायत के युवक की गोली मारकर हत्या, घटनास्थल से दो खोखा बरामद « आजमनगर थाना क्षेत्र के कुसहा कनहरिया दियारा में आदमखोर भेड़िये का आतंक बच्चों पर किया हमला बचाने गए दो तीन लोग हुए जख्मी « नए साल के मौके पर कटिहार यातायात पुलिस पूरी तरह से हाईटेक « नववर्ष के मौके पर आपके मोबाइल पर किसी अनजान नंबर से कोई बधाई संदेश आता है तो हो जाइये सावधान « कटिहार में बीच सड़क पर बाइक चालक का हाई वोल्टेज ड्रामा यातायात सिपाही से कहा नगर निगम में हूं उतरवा दूंगा वर्दी। « कटिहार नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डो के सड़क एवं नाले के निर्माण का उदघाटन एवं शिलान्यास किया गया « कटिहार के मिरचाईबाड़ी में मदरसा डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन की ओर से एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया « कटिहार के सार्वजनिक शिव मंदिर में लगे दान पेटी को तोड़कर रुपए उड़ा ले गए चोर,पुलिस जुटी जांच में।
«Back
कटिहार में प्रेस वाता के दौरान पूर्व राज्यसभा सांसद ने नीतीश कुमार की जमकर की तारीफ।
  • Politics
  • 2024-04-19 20:46:49
  • सैयद शादाब आलम

कटिहार में प्रेस वाता के दौरान पूर्व राज्यसभा सांसद ने नीतीश कुमार की जमकर की तारीफ।

भाजपा से दूरी और जेडीयू से नजदीकी के सवाल के जवाब में कहा,नीतीश कुमार ने बिहार में दिया अच्छा गवर्नेन्स।

राजद से पूर्व राज्यसभा सांसद वर्तमान में जेडीयू में शामिल होने के बाद अब वो नीतीश के तारीफों की पुल बांधते नही थक राहर हैं।सीमांचल के कद्दावर नेता राजद कोटे से पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ अहमद अशफाक करीम के पाला बदलने के बाद सुर बदल गए हैं। कभी राजद के तारीफ करने वाले अहमद अशफाक करीम अब नीतीश कुमार का बखान कर रहे हैं। पूर्व राज्यसभा सांसद अहमद अशफाक करीम ने कहा कि सीमांचल में अल्पसंख्यकों को एनडीए में जोड़ने के लिए उन्होंने पाला बदला है। नीतीश कुमार सभी क्षेत्रों में बिहार को विकसित राज्य बनाने में अहम भूमिका निभाई है। इसलिए वह एनडीए के हाथों को मजबूत करने के लिए मेहनत कर रहे हैं। नीतीश से नजदीकी मोदी से दूरी के सवाल पर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार भाजपा के साथ रहने के बावजूद अच्छा गवर्नमेंस दिया है। इसलिए यह क्रेडिट मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जाता है। जहां तक एनडीए की बात है तो भाजपा और जदयू एक दूसरे के पूरक है।

Recent News

कटिहार नगर थाना क्षेत्र के बैगना रेलवे गुमटी के निकट दो पक्षों के बीच रास्ते को लेकर हुए विबाद में एक महिला को मौत 4 से अधिक लोग घायल हो गए है।
2025-01-02 17:38:36
 
मनसाही थाना क्षेत्र के मरंगी पंचायत में मंदिर कमिटी और पुजारी के बीच के विवाद
2025-01-01 15:06:31
 
कटिहार के कोढा थाना क्षेत्र के पावई पंचायत के युवक की गोली मारकर हत्या, घटनास्थल से दो खोखा बरामद
2025-01-01 15:01:36
 
आजमनगर थाना क्षेत्र के कुसहा कनहरिया दियारा में आदमखोर भेड़िये का आतंक बच्चों पर किया हमला बचाने गए दो तीन लोग हुए जख्मी
2025-01-01 14:58:25
 
नए साल के मौके पर कटिहार यातायात पुलिस पूरी तरह से हाईटेक
2025-01-01 11:23:31