« नशेड़ी दूल्हा को दुल्हन ने किया रिजेक्ट « महियारपुर में लगी भीषण आग 8 घर जल कर राख। « मनिहारी प्रशासन के ओर से चलाया जा रहा सामुदायिक किचन,मेधनीपुर नौजवान कमिटी के द्वारा किया गया बर्तन वितरण। « जेडीयू सांसाद ने किया मतदान। « इंडिया गठबंधन से कांग्रेस के प्रत्यासी तारिक़ अनवर ने किया मतदान। « NDA और इंडिया गटबंधन के बीच है सीधी टक्कर। « पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने किया मतदान,कहा लोकतंत्र में बने हिस्सा। « पूर्व राज्यसभा सांसद सह जेडीयू नेता डॉ0 अहमद असफाक करीम ने अपनी पत्नी के साथ किया मतदान। « कटिहार में दूसरे चरण का मतदान शुरू,जिले में 18 लाख 33 हजार 9 मतदाता करेंगे मतदान। « मनिहारी नगर के बल्दियाबाड़ी वार्ड संख्या में लगी भीषण आग
«Back
कटिहार में प्रेस वाता के दौरान पूर्व राज्यसभा सांसद ने नीतीश कुमार की जमकर की तारीफ।
  • Politics
  • 2024-04-19 20:46:49
  • सैयद शादाब आलम

कटिहार में प्रेस वाता के दौरान पूर्व राज्यसभा सांसद ने नीतीश कुमार की जमकर की तारीफ।

भाजपा से दूरी और जेडीयू से नजदीकी के सवाल के जवाब में कहा,नीतीश कुमार ने बिहार में दिया अच्छा गवर्नेन्स।

राजद से पूर्व राज्यसभा सांसद वर्तमान में जेडीयू में शामिल होने के बाद अब वो नीतीश के तारीफों की पुल बांधते नही थक राहर हैं।सीमांचल के कद्दावर नेता राजद कोटे से पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ अहमद अशफाक करीम के पाला बदलने के बाद सुर बदल गए हैं। कभी राजद के तारीफ करने वाले अहमद अशफाक करीम अब नीतीश कुमार का बखान कर रहे हैं। पूर्व राज्यसभा सांसद अहमद अशफाक करीम ने कहा कि सीमांचल में अल्पसंख्यकों को एनडीए में जोड़ने के लिए उन्होंने पाला बदला है। नीतीश कुमार सभी क्षेत्रों में बिहार को विकसित राज्य बनाने में अहम भूमिका निभाई है। इसलिए वह एनडीए के हाथों को मजबूत करने के लिए मेहनत कर रहे हैं। नीतीश से नजदीकी मोदी से दूरी के सवाल पर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार भाजपा के साथ रहने के बावजूद अच्छा गवर्नमेंस दिया है। इसलिए यह क्रेडिट मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जाता है। जहां तक एनडीए की बात है तो भाजपा और जदयू एक दूसरे के पूरक है।