« कटिहार में खुदाई कै दौरान मिली भगवान की मूर्ति, « सरकारी मदरसे की स्थिति है दयनीय,मदरसा नही जाते है शिक्षक और बच्चे। « कटिहार पुलिस अपराध को रोकने को लेकर हो गई हाइटेक, मिनी टैब से लैस मोटरसाइकिल को किया गया रवाना। « अंधाधुंध फायरिंग के मामले में पुलिस ने हथियार के साथ दो युवकों किया गिरफ्तार । « तारिक़ अनवर ने परिवारवाद पर पीएम और सीएम के टिप्पणी पर बरसे,कहा-जिनका परिवार ही नही उन्हें परूवार का किया मोह। « नशेड़ी दूल्हा को दुल्हन ने किया रिजेक्ट « महियारपुर में लगी भीषण आग 8 घर जल कर राख। « मनिहारी प्रशासन के ओर से चलाया जा रहा सामुदायिक किचन,मेधनीपुर नौजवान कमिटी के द्वारा किया गया बर्तन वितरण। « जेडीयू सांसाद ने किया मतदान। « इंडिया गठबंधन से कांग्रेस के प्रत्यासी तारिक़ अनवर ने किया मतदान।
«Back
आगामी चुनाव को लेकर बारसोई पुलिस ने निकाली फ्लैग मार्च
  • State
  • 2024-03-13 08:40:27
  • Md salam

आगामी चुनाव को लेकर बारसोई पुलिस ने निकाली फ्लैग मार्च

विधि व्यवस्था बना रहे क्षेत्र में

पुलिस ने आगामी चुनाव को लेकर फ्लैग मार्च निकाला जिसका नेतृत्व पुलिस निरीक्षक तरुण कुमार पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष हरेंद्र कुमार कर रहे थे । फ्लैग मार्च बारसोई थाना होते हुए बारसोई बाजार रास चौक होते हुए स्टेशन की ओर तक गया वही इस संबंध में थाना अध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर तथा पुलिस अधीक्षक के निर्देश के आलोक में फ्लैग मार्च निकल गई तथा लोगों से अपील करते हुए कहा गया है कि विधि व्यवस्था बना रहे आपस में स्वार्थ बनाकर रखें उन्होंने कहा कि फ्लैग मार्च निकालने का उद्देश्य यह है कि विधि व्यवस्था भंग करने वाले की खैर नहीं । वही इस अवसर पर पुलिस निरीक्षक तरुण कुमार ,बारसोई थाना अध्यक्ष हरेंद्र कुमार ,अनिल कुमार नंदन कुमार ,चदन कुमार, चंदन कुमार सिंह, हरिप्रकाश ,अशोक कुमार दुबे, अंजनी कुमारी सिंह आदि दर्जनों पुलिसकर्मी फ्लैग मार्च में मौजूद रहे ।