« डंडखोरा पुलिस ने तस्करी का 31किलो 110 ग्राम गांजा के साथ तीन तस्करों को किया गिरफ्तार « भाजपा ने जिला स्तरीय सदस्यता अभियान का शुभारंभ एवं संयुक्त मोर्चा कार्यशाला का क्या आयोजन « कटिहार में रोजगार के सुनहरे अवसर,कैंप के दौरान मिलेगी नौकरी « कटिहार के कोढा प्रखंड के बिनोदपूर पंचायत के मुखिया के पति और बेटे को ग्रामीणों ने बनाया बंधक, पुलिस ने छुड़ाया। « कटिहार सांसद तारिक़ अनवर ने कटिहार सदर अस्पताल का शनिवार को निरीक्षण किया « कटिहार के बरारी विधानसभा में चलाए पुरानी नाव या छेद वाली नाव चलना दुखद-विजय सिंह विधायक « कटिहार में यदुवंशी सेना के द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा। « कटिहार के बरारी थाना पुलिस के द्वारा बरारी थाना के काढ़ागोला दियरा का कुख्यात अपराधी अशोक चौधरी और उसके सगे भाई को एक रायफल, एक दो नाली बन्दुक एवं चालीस जिन्दा कारतुस के साथ गिरफ्तार किया है। « कटिहार में आजादी के उमंग में मिठास खोल रहा है हरियाणवी जलेबी « बरारी में निर्माणाधीन पूल के गिरने पर बोले विधायक, कहा बकिया गाँव जाने के लिए पुल निर्माण बेहद जरूरी,पुल हादसा बेहद दुखद
«Back
कटिहार जिला कराटे संध की ओर से वर्ष 2024 का प्रथम करते ग्रेडिंग परीक्षा संपन्न ।
  • Sports
  • 2024-03-13 08:58:08
  • Syead Shadab alam

कटिहार जिला कराटे संध की ओर से वर्ष 2024 का प्रथम करते ग्रेडिंग परीक्षा संपन्न ।

कटिहार जिला कराटे संघ की ओर से एकदिवसीय कराटे बेल्ट ग्रेडिंग की परीक्षा का आयोजन एम बी टी ए इस्लामिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल के मैदान में किया गया। इसमें कटिहार जिला के विभिन्न स्थानों से आए हुए 87 कराटे खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें सफल कराटे खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र और बेल्ट प्रदान कर सम्मानित किया गया |

इस परीक्षा के मुख्य परीक्षा हाँनसी टाइगर नसीम खान थे परीक्षा का संचालन सेन्सी रामदेव लोहारा, सेन्सी अदनान कैसर खान, सेन्सी कुमारी अल्का, अयान खान, इमरान अंसारी, की देख रेख में संपन्न हुआ |

सफल खिलाड़ियों में 

मॉर्गन, अक्षत कुमार, सानिया परवीन, आशीष विनायक, प्रियांशु सिंह, भाग्यश्री, शिवांगी रत्नाकर, विवांशा जाटव, यश प्रताप, रुद्र प्रताप, सावन कुमार, मौसमी, नीतिका, कोमल भारती, जयंत कुमार, जयंत कुमार, तनीषा कुमारी, रोहित कुमार, रौनक, रियांशु सैकिया