पूर्व राज्यसभा सांसद सह जेडीयू नेता डॉ0 अहमद असफाक करीम ने अपनी पत्नी के साथ किया मतदान।
पूर्व राज्यसभा सांसद सह जेडीयू नेता डॉ0 अहमद अशफाक करीम ने अपनी पत्नी शीबा हुसैन के साथ उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिरसा अनु.जाति में किया मतदान,डॉ0 अहमद असफाक करीम ने कहा कि लोग घर घर से निकलकर अपने अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें,और रक अच्छी सरकार चुने,जो देश का विकास करे और जिससे लोगो का भला हो।उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने जिस रास्ते पर चलने को कहा जैसा देश का सपना देखा था उसे पूरा किया जा सके।उन्हीने कहा काफी खुशी हुई देख कर की महिलाओं ने बढचढकर मतदान किया कर रही है।