« डंडखोरा पुलिस ने तस्करी का 31किलो 110 ग्राम गांजा के साथ तीन तस्करों को किया गिरफ्तार « भाजपा ने जिला स्तरीय सदस्यता अभियान का शुभारंभ एवं संयुक्त मोर्चा कार्यशाला का क्या आयोजन « कटिहार में रोजगार के सुनहरे अवसर,कैंप के दौरान मिलेगी नौकरी « कटिहार के कोढा प्रखंड के बिनोदपूर पंचायत के मुखिया के पति और बेटे को ग्रामीणों ने बनाया बंधक, पुलिस ने छुड़ाया। « कटिहार सांसद तारिक़ अनवर ने कटिहार सदर अस्पताल का शनिवार को निरीक्षण किया « कटिहार के बरारी विधानसभा में चलाए पुरानी नाव या छेद वाली नाव चलना दुखद-विजय सिंह विधायक « कटिहार में यदुवंशी सेना के द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा। « कटिहार के बरारी थाना पुलिस के द्वारा बरारी थाना के काढ़ागोला दियरा का कुख्यात अपराधी अशोक चौधरी और उसके सगे भाई को एक रायफल, एक दो नाली बन्दुक एवं चालीस जिन्दा कारतुस के साथ गिरफ्तार किया है। « कटिहार में आजादी के उमंग में मिठास खोल रहा है हरियाणवी जलेबी « बरारी में निर्माणाधीन पूल के गिरने पर बोले विधायक, कहा बकिया गाँव जाने के लिए पुल निर्माण बेहद जरूरी,पुल हादसा बेहद दुखद
«Back
नशेड़ी दूल्हा को दुल्हन ने किया रिजेक्ट
  • State
  • 2024-05-01 18:05:19
  • सैयद शादाब आलम

नशेड़ी दूल्हा को दुल्हन ने किया रिजेक्ट

सादी के मंडप से बेरंग लौटा दूल्हा और बारात,सात फेरों से पहले ही टूट गया पवित्र रिश्ता, खबर कटिहार से है जहां बीती रात भागलपुर सुलतानगंज के रहने वाले मनजीत कटिहार कुरसेला के मनीषा से शादी रचाने के लिए सेहरा सजा कर आया था लेकिन शादी के मंडप पर पहुंचने से पहले ही नशेड़ी दूल्हा का पोल खुल गया,हाथ में मेहंदी रचाई मनीषा और उसके परिजनों ने सब कुछ तैयार होने के बावजूद शादी से मनाकर दिया और शादी के आयोजन में खर्च के एवज में दूल्हा और बारातियों को बंधक बनाकर खर्च का डिमांड करने लगा,अंत में साढ़े चार लाख रुपया देकर पियक्कड़ दूल्हा और बारात, बगैर दुल्हन के ही लौट गये,रिश्ता टूटने के बाद दुल्हन के भाई रो रो कर अपनी बहन के शादी टूटने पर अफसोस तो जाता रहे हैं लेकिन उन्हें फक्र भी है की एक नशेड़ी के हाथ में जाने से पहले बहन की जिंदगी जहन्नुम होने से बच गई। वही नशेड़ी दूल्हा और उसके पिता ने भी पूरे मामले पर अफसोस जताते हुए नशे के कारण शादी टूटने की बात को काबुल रहे हैं, इस बार तारीफ कुर्सेला के लोगों का भी करना होगा जिन्होंने नशे के हालात में सेहरा सजा कर आये दूल्हा के साथ डोली में बैठकर दुल्हन बनकर जाने से पहले मनीषा और उसके परिवार द्वारा नशेड़ी हमसफर के विरोध करने पर उनके साथ पूरा समाज खड़ा दिखा