« कटिहार नगर थाना क्षेत्र के बैगना रेलवे गुमटी के निकट दो पक्षों के बीच रास्ते को लेकर हुए विबाद में एक महिला को मौत 4 से अधिक लोग घायल हो गए है। « मनसाही थाना क्षेत्र के मरंगी पंचायत में मंदिर कमिटी और पुजारी के बीच के विवाद « कटिहार के कोढा थाना क्षेत्र के पावई पंचायत के युवक की गोली मारकर हत्या, घटनास्थल से दो खोखा बरामद « आजमनगर थाना क्षेत्र के कुसहा कनहरिया दियारा में आदमखोर भेड़िये का आतंक बच्चों पर किया हमला बचाने गए दो तीन लोग हुए जख्मी « नए साल के मौके पर कटिहार यातायात पुलिस पूरी तरह से हाईटेक « नववर्ष के मौके पर आपके मोबाइल पर किसी अनजान नंबर से कोई बधाई संदेश आता है तो हो जाइये सावधान « कटिहार में बीच सड़क पर बाइक चालक का हाई वोल्टेज ड्रामा यातायात सिपाही से कहा नगर निगम में हूं उतरवा दूंगा वर्दी। « कटिहार नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डो के सड़क एवं नाले के निर्माण का उदघाटन एवं शिलान्यास किया गया « कटिहार के मिरचाईबाड़ी में मदरसा डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन की ओर से एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया « कटिहार के सार्वजनिक शिव मंदिर में लगे दान पेटी को तोड़कर रुपए उड़ा ले गए चोर,पुलिस जुटी जांच में।
«Back
कटिहार के बलरामपुर थाना क्षेत्र के आदर्श मध्य  विद्यालय बलरामपुर के कम्प्यूटर कक्ष के मुख्य दरवाजे के ताला काटकर स्कूल में की चोरी
  • Crime
  • 2024-07-23 14:36:02
  • सैयद शादाब आलम

कटिहार के बलरामपुर थाना क्षेत्र के आदर्श मध्य विद्यालय बलरामपुर के कम्प्यूटर कक्ष के मुख्य दरवाजे के ताला काटकर स्कूल में की चोरी

कटिहार के बलरामपुर थाना क्षेत्र के आदर्श मध्य  विद्यालय (बी) बलरामपुर के कम्प्यूटर कक्ष के मुख्य दरवाजे के ताला काटकर स्कूल में लगे ACER कमलनी 10 डेक्सटॉप सेट,मॉनिटर,10 सीपीयू कनेक्टर की बोर्ड माउस एक मास्टर सीपीयू। मल्टी फंक्शनल प्रिंटर की चोरी 3 जुलाई को कर ली गई,जिसे लेकर विद्यालय के प्रधानाध्यापक के द्वारा बलरामपुर थाना में मामला दर्ज कराया गया, जिसका कटिहार के बलरापुर पुलिस के द्वारा सभी सामानों की बरामदगी करते हुए 3 अपराधकर्मी को गिरफ्तार कर लिया गया। 


मामले पर सोमवार को कटिहार पुलिस अधीक्षक जितेंद कुमार ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बारसोई अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया इस टीम के द्वारा मामले की जांच शुरु की गई। उन्होंने बताया कि अपराधकर्मी के द्वारा चोरी की गई सामानों को बेचने की योजना बना रहे थे ,इसी बीच गुप्त सूचना प्राप्त हुई । गुप्त सूचना के आधार पर एवं तकनीकी अनुसंधान से गठित छापेमारी दल के द्वारा चोरी की गई सामान तथा घटना में प्रयुक्त किये गए हेक्सा कटर ब्लेड एम मोबाइल के साथ अप्राथमिकी अभियुक्त बलरामपुर थाना क्षेत्र के निवासी मेहताब आलम के घर से बरामद किया गया तथा इस कांड में संलिप्त दो अन्य अप्राथमिकी अभियुक्त मो0 शाहिद और मो0 परवेज को बलरापुर से गिरफ्तार कर लिया गया।


पुलिस अधीक्षक जितेंद कुमार ने बताया कि इस छापेमारी टीम में जो पुलिस बल शामिल थे सभी को पुरष्कृत किया जाएगा।

Recent News

कटिहार नगर थाना क्षेत्र के बैगना रेलवे गुमटी के निकट दो पक्षों के बीच रास्ते को लेकर हुए विबाद में एक महिला को मौत 4 से अधिक लोग घायल हो गए है।
2025-01-02 17:38:36
 
मनसाही थाना क्षेत्र के मरंगी पंचायत में मंदिर कमिटी और पुजारी के बीच के विवाद
2025-01-01 15:06:31
 
कटिहार के कोढा थाना क्षेत्र के पावई पंचायत के युवक की गोली मारकर हत्या, घटनास्थल से दो खोखा बरामद
2025-01-01 15:01:36
 
आजमनगर थाना क्षेत्र के कुसहा कनहरिया दियारा में आदमखोर भेड़िये का आतंक बच्चों पर किया हमला बचाने गए दो तीन लोग हुए जख्मी
2025-01-01 14:58:25
 
नए साल के मौके पर कटिहार यातायात पुलिस पूरी तरह से हाईटेक
2025-01-01 11:23:31