« कटिहार नगर थाना क्षेत्र के बैगना रेलवे गुमटी के निकट दो पक्षों के बीच रास्ते को लेकर हुए विबाद में एक महिला को मौत 4 से अधिक लोग घायल हो गए है। « मनसाही थाना क्षेत्र के मरंगी पंचायत में मंदिर कमिटी और पुजारी के बीच के विवाद « कटिहार के कोढा थाना क्षेत्र के पावई पंचायत के युवक की गोली मारकर हत्या, घटनास्थल से दो खोखा बरामद « आजमनगर थाना क्षेत्र के कुसहा कनहरिया दियारा में आदमखोर भेड़िये का आतंक बच्चों पर किया हमला बचाने गए दो तीन लोग हुए जख्मी « नए साल के मौके पर कटिहार यातायात पुलिस पूरी तरह से हाईटेक « नववर्ष के मौके पर आपके मोबाइल पर किसी अनजान नंबर से कोई बधाई संदेश आता है तो हो जाइये सावधान « कटिहार में बीच सड़क पर बाइक चालक का हाई वोल्टेज ड्रामा यातायात सिपाही से कहा नगर निगम में हूं उतरवा दूंगा वर्दी। « कटिहार नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डो के सड़क एवं नाले के निर्माण का उदघाटन एवं शिलान्यास किया गया « कटिहार के मिरचाईबाड़ी में मदरसा डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन की ओर से एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया « कटिहार के सार्वजनिक शिव मंदिर में लगे दान पेटी को तोड़कर रुपए उड़ा ले गए चोर,पुलिस जुटी जांच में।
«Back
कटिहार के कोढा प्रखंड के बिनोदपूर पंचायत के मुखिया के  पति और बेटे को ग्रामीणों ने बनाया बंधक, पुलिस ने छुड़ाया।
  • Crime
  • 2024-09-07 13:48:23
  • सैयद शादाब आलम

कटिहार के कोढा प्रखंड के बिनोदपूर पंचायत के मुखिया के पति और बेटे को ग्रामीणों ने बनाया बंधक, पुलिस ने छुड़ाया।

कटिहार के कोढा प्रखंड के बिनोदपुर पंचायत में जनाजे में शामिल होने पहुंचे विनोदपुर पांचायत के मुखिया और उसके पुत्र जो ग्रामीणों ने बंधक बना लिया जिसके बाद घटना की सूचना पाकर रौतारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मुखिया पति और उसके पुत्र को लोगो की चुंगल से निकालकर थाने ले गई।


मामले के बारे में बताया जाता है कि विनोदपुर पांचायत की मुखिया बीबी फरजाना के पति  पति हारून रशीद बेटे मो0 स्लमान के साथ अपने गाँव मे एक व्यक्ति के जनाजे में शामिल होने गया था इसी दौरान लोग आक्रोश में आ गए और दोनों को  बंधक बनाकर पंचायत बिठा दी गई। 

 स्थानीय लोगो ने बताया कि आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया की गांव में हुए जनाजे  में शामिल होने के लिए आए मुखिया के पति और पुत्र पर आक्रोशित ग्रामीणों ने दोनों को घेरा और उसके साथ मारपीट भी किया गया कुछ देर तक बंधक बनाया गया वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने रौतारा थाना को सूचित किया मौके पर पहुंचे रौतरा थाना पुलिस दल बल के  साथ दोनों को अपने कब्जे में लेकर थाने ले जा कर मामला  की पूछ ताछ की जा रही हैं ।


पुत्र के हत्या के मामले में ग्रामीणों पर किया था मामला दर्ज।


कटिहार ग्रामीणों  ने जानकारी देते हुए कहा है कि बिनोदपुर पंचायत के मुखिया बीवी फरजाना के पुत्र की दो-तीन साल पूर्व हत्या कर दी गई थी और इसी हत्या के मामले में उनके द्वारा गांव के कुछ लोगों को आरोपी बनाया गया था और उसे मामले में ग्राम गांव के कुछ लोग जेल भी गए थे लेकिन पुलिस ने मुखिया पुत्र की हत्याकांड का जब खुलासा किया गांव के लोग निर्दोष साबित हुए और हत्याकांड में उनके भाई गिरफ्तार किया था मुखिया और उसके घर के लोगो उन लोगो से नाराज चल रहे थे और कई बार मामले में पांचायत भी हुई थी लेकिन उस पांचायत में मुखिया के परिवार के लोग नही आते थे जिससे ग्रामीण नाराज थे और शुक्रवार को गाँव मे एक जनाजे में शामिल होने या गए जिक्स कारण लोगो ने पकड़ लिया और पांचायत कर फैसले की मांग करने लगे 


पुलिस ने कहा है कि ग्रामीणों की बंधक से मुखिया और उसके पुत्र को थाने लाया गया है मानले की पूरी जानकारी ली जा रही है।

Recent News

कटिहार नगर थाना क्षेत्र के बैगना रेलवे गुमटी के निकट दो पक्षों के बीच रास्ते को लेकर हुए विबाद में एक महिला को मौत 4 से अधिक लोग घायल हो गए है।
2025-01-02 17:38:36
 
मनसाही थाना क्षेत्र के मरंगी पंचायत में मंदिर कमिटी और पुजारी के बीच के विवाद
2025-01-01 15:06:31
 
कटिहार के कोढा थाना क्षेत्र के पावई पंचायत के युवक की गोली मारकर हत्या, घटनास्थल से दो खोखा बरामद
2025-01-01 15:01:36
 
आजमनगर थाना क्षेत्र के कुसहा कनहरिया दियारा में आदमखोर भेड़िये का आतंक बच्चों पर किया हमला बचाने गए दो तीन लोग हुए जख्मी
2025-01-01 14:58:25
 
नए साल के मौके पर कटिहार यातायात पुलिस पूरी तरह से हाईटेक
2025-01-01 11:23:31