« कटिहार नगर थाना क्षेत्र के बैगना रेलवे गुमटी के निकट दो पक्षों के बीच रास्ते को लेकर हुए विबाद में एक महिला को मौत 4 से अधिक लोग घायल हो गए है। « मनसाही थाना क्षेत्र के मरंगी पंचायत में मंदिर कमिटी और पुजारी के बीच के विवाद « कटिहार के कोढा थाना क्षेत्र के पावई पंचायत के युवक की गोली मारकर हत्या, घटनास्थल से दो खोखा बरामद « आजमनगर थाना क्षेत्र के कुसहा कनहरिया दियारा में आदमखोर भेड़िये का आतंक बच्चों पर किया हमला बचाने गए दो तीन लोग हुए जख्मी « नए साल के मौके पर कटिहार यातायात पुलिस पूरी तरह से हाईटेक « नववर्ष के मौके पर आपके मोबाइल पर किसी अनजान नंबर से कोई बधाई संदेश आता है तो हो जाइये सावधान « कटिहार में बीच सड़क पर बाइक चालक का हाई वोल्टेज ड्रामा यातायात सिपाही से कहा नगर निगम में हूं उतरवा दूंगा वर्दी। « कटिहार नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डो के सड़क एवं नाले के निर्माण का उदघाटन एवं शिलान्यास किया गया « कटिहार के मिरचाईबाड़ी में मदरसा डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन की ओर से एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया « कटिहार के सार्वजनिक शिव मंदिर में लगे दान पेटी को तोड़कर रुपए उड़ा ले गए चोर,पुलिस जुटी जांच में।
«Back
डंडखोरा पुलिस ने तस्करी का 31किलो 110 ग्राम गांजा के साथ तीन तस्करों को किया गिरफ्तार
  • Crime
  • 2024-09-07 14:02:17
  • सैयद शादाब आलम

डंडखोरा पुलिस ने तस्करी का 31किलो 110 ग्राम गांजा के साथ तीन तस्करों को किया गिरफ्तार

थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि ट्रेन से गांजा की बड़ी खेप लेकर तस्कर कटिहार की ओर जा रहे हैं।गश्ती दल को सूचना देकर पुलिस पदाधिकारियों के साथ सूचना सत्यापन एवं तस्करों की गिरफ्तारी को लेकर डंडखोरा स्टेशन पहुंचा तो पता चला कि बैग लिये तीन युवक ट्रैन से उतरकर उतरकर मुस्लिम टोला की ओर निकला है।मुस्लिम टोला चौक पर आने पर पता चला कि तीन लोग एक टोटो पर सवार होकर कटिहार की ओर निकले हैं।पीछा करने पर रतनपुरा नयाटोला मोड़ पर मिले एक टोटो पर तीन युवक को देखकर तलाशी ली गई।उनके पास बैग में 12 पैकेट बरामद हुआ।तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि बंगाल से बारसोई आया,वहां से पैसेंजर ट्रेन से डंडखोरा उतरा था।थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी शुभम प्रकाश की उपस्थिति में पैकेट खोलने पर उसमें गांजा बरामद हुआ।मापी करने पर 12 पैकेट को वजन करने पर कुल 31 किलो 110 ग्राम गांजा बरामद हुआ।उन्होने बताया कि  (1)नंदलाल कुमार (19वर्ष), पिता बुद्धू शर्मा (2) रुदल शर्मा (22वर्ष) पिता-सियाराम शर्मा(3)संदीप कुमार(27वर्ष),तीनों सा.सलारपुर, थाना- परवत्ता,जिला- खगड़िया को गिरफ्तार किया गया है।उन्होंने बताया कि तस्करों के पास से तीन मोबाइल तथा भारतीय रेल का तीन चादर भी बरामद हुआ है।उन्होंने बताया कि तीनों के विरुद्ध थाना में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है ।इस दौरान एसआई रामजी, पीएसआई राजीव रंजन कुमार,एएसआई शशि कुमार,सुमन कुमार,धीरेन्द्र कुमार सहित पुलिस बल शामिल रहे।

Recent News

कटिहार नगर थाना क्षेत्र के बैगना रेलवे गुमटी के निकट दो पक्षों के बीच रास्ते को लेकर हुए विबाद में एक महिला को मौत 4 से अधिक लोग घायल हो गए है।
2025-01-02 17:38:36
 
मनसाही थाना क्षेत्र के मरंगी पंचायत में मंदिर कमिटी और पुजारी के बीच के विवाद
2025-01-01 15:06:31
 
कटिहार के कोढा थाना क्षेत्र के पावई पंचायत के युवक की गोली मारकर हत्या, घटनास्थल से दो खोखा बरामद
2025-01-01 15:01:36
 
आजमनगर थाना क्षेत्र के कुसहा कनहरिया दियारा में आदमखोर भेड़िये का आतंक बच्चों पर किया हमला बचाने गए दो तीन लोग हुए जख्मी
2025-01-01 14:58:25
 
नए साल के मौके पर कटिहार यातायात पुलिस पूरी तरह से हाईटेक
2025-01-01 11:23:31