डंडखोरा पुलिस ने तस्करी का 31किलो 110 ग्राम गांजा के साथ तीन तस्करों को किया गिरफ्तार
थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि ट्रेन से गांजा की बड़ी खेप लेकर तस्कर कटिहार की ओर जा रहे हैं।गश्ती दल को सूचना देकर पुलिस पदाधिकारियों के साथ सूचना सत्यापन एवं तस्करों की गिरफ्तारी को लेकर डंडखोरा स्टेशन पहुंचा तो पता चला कि बैग लिये तीन युवक ट्रैन से उतरकर उतरकर मुस्लिम टोला की ओर निकला है।मुस्लिम टोला चौक पर आने पर पता चला कि तीन लोग एक टोटो पर सवार होकर कटिहार की ओर निकले हैं।पीछा करने पर रतनपुरा नयाटोला मोड़ पर मिले एक टोटो पर तीन युवक को देखकर तलाशी ली गई।उनके पास बैग में 12 पैकेट बरामद हुआ।तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि बंगाल से बारसोई आया,वहां से पैसेंजर ट्रेन से डंडखोरा उतरा था।थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी शुभम प्रकाश की उपस्थिति में पैकेट खोलने पर उसमें गांजा बरामद हुआ।मापी करने पर 12 पैकेट को वजन करने पर कुल 31 किलो 110 ग्राम गांजा बरामद हुआ।उन्होने बताया कि (1)नंदलाल कुमार (19वर्ष), पिता बुद्धू शर्मा (2) रुदल शर्मा (22वर्ष) पिता-सियाराम शर्मा(3)संदीप कुमार(27वर्ष),तीनों सा.सलारपुर, थाना- परवत्ता,जिला- खगड़िया को गिरफ्तार किया गया है।उन्होंने बताया कि तस्करों के पास से तीन मोबाइल तथा भारतीय रेल का तीन चादर भी बरामद हुआ है।उन्होंने बताया कि तीनों के विरुद्ध थाना में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है ।इस दौरान एसआई रामजी, पीएसआई राजीव रंजन कुमार,एएसआई शशि कुमार,सुमन कुमार,धीरेन्द्र कुमार सहित पुलिस बल शामिल रहे।