बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में एक्सिस बैंक के अंदर एक कस्टमर से दो शातिर चोर ने उड़ा लिए 28 लाख रुपए।
कटिहार पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है जहां पुलिस ने दो शक्तिर चोर को गिरफ्तार कर लिया है।ये दोनों सागर इतने शातिर थे कि बैंक के अंदर घुसकर एक कस्टमर से 28 लाख रुपये पालक झपकते उड़ा लिए थे।पूरे मामले का खुलासा करते हुए कटिहार के सहायक थाना अध्यक्ष पंकज प्रताप ने बताया है कि गिरफ्तार चोर को सहायक थाना क्षेत्र के तेजाटोला से गिरफ्तार किया गया है। पूरे मामले पर पुलिस ने बताया कि दोबो शातिर चोर बंगाल के जलपाईगुड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र के एक्सिस बैंक में एक कस्टमर से बैंक के अंदर से ही शातिराना तरीके से 28 लाख रुपये उड़ा लिए ,जिसके बाद बंगाल पुलिस मामले की जांच में जुटी और कटिहार पुलिस को शातिर चोर के कारनामे की बात बताई,जिसके बाद सहायक थाना पुलिस और बंगाल पुलिस ने तेजाटोला में छापेमारी की और दोनों शातिर चोर चंदन गोवाला और आर्यन यादव को गिरफ्तार कर लिया है,दोनों शातिर रिश्ते में मामा और भांजा है।पुलिस ने बताया की, साथ ही लूटे गए पांच लाख 4 हजार रुपये बरामद कर लिए।