September 22, 2023

एन सी पी ने कटिहार के युवा नेता राहत क़ादरी को सौंपी बिहार प्रदेश अध्यक्ष की कमान ।

कटिहार जिले में एनसीपी पार्टी में हर्ष ।

महाराष्ट्र में एनसीपी अजित गुट ने अचानक एनडीए को समर्थन दिया और अजित पवार ने महाराष्ट्र में उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली, तभी से पार्टी के आंतरिक विद्रोह में अजित गुट और पार्टी के संस्थापक शरद पवार के बीच सियासी लड़ाई तेज होती जा रही है।
एनसीपी में जारी राजनीतिक घमासान के बीच पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने बिहार की राजनीति में एक बड़ा बदलाव करते हुए कटिहार के युवा नेता मो० राहत कादरी को तत्काल प्रभाव से प्रदेश अध्यक्ष घोषित कर दिया है।जिसके बाद जिले में एनसीपी पार्टी में ख़ुर्शी कई लहार दौड़ पड़ी है।
प्रफुल्ल पटेल द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि वह तत्काल प्रभाव से बिहार के प्रदेश अध्यक्ष पद की कमान संभालेंगे।
आपको बता दें कि मोहम्मद राहत क़ादरी बिहार के कटिहार जिले के निवासी हैं और छात्र जीवन से ही एनसीपी से जुड़े हैं।राहत क़ादरी ने कहा कि
पुर्व में पार्टी के विभिन्न पदों को सुशोभित करते हुए वह एनसीपी युवा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष, एनसीपी के प्रदेश प्रवक्ता और पुर्व विधानसभा चुनाव में पार्टी के इंचार्ज के रूप में भी सेवा दे चुके हैं।उन्होंने कहा कि पार्टी में उनके प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद लोकसभा चुनाव में पार्टी कुछ बड़ा फैसला ले सकती है।

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.