September 22, 2023

कटिहार जिले में लगातार हो रही बारिश का असर,निर्माणाधीन नेशनल हाइवे का स्लैब कई जगह खिसका,हाईवे में बने वाटर ड्रेनेज सिस्टम भी पूरी तरह धंसा ।

बिहार के कई जिलों में पुल गिरने और धंसने का सिलसिला जारी है जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ता है। ताजा मामला बिहार के कटिहार से सामने आया है जहां नेशनल हाईवे के निर्माणाधीन पुल का स्लैब खिसकने और पुल से सटे ड्रेनेज के धंसने से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। नेशनल हाईवे के निर्माणाधीन पुल का स्लैब खिसकने और ड्रेनेज सिस्टम के धसने की सूचना पाकर राजद नेता पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री रामप्रकाश महतो मौके पर पहुंचे और स्थिति को देखते हुए कंपनी से जल्द से जल्द इसे दुरुस्त करने की मांग करते हुए मामले को सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी तक पहुंचाने की बात कही मौके पर उप प्रमुख अनवर अंसारी और स्थानीय डेहरिया पंचायत के मुखिया राम अवतार सिंह भी डीबीएल कंपनी और स्थानीय प्रशासन से इसे दुरुस्त करने की मांग कर रहे हैं और उनका कहना है कि अगर दुरुस्त नहीं किया जाएगा तो किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.