कटिहार में महिला शिक्षा सेवक की धारधार हथियार से गला रेतकर हत्या,
हत्या के बाद अपराधियो ने पेट्रोल छिड़कर लगाई आग।
गाँव के बीच सड़क पर हत्या की घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल।
कटिहार के प्राणपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मी पुर गांव में प्राथमिक विद्यालय पकड़िया जाने के क्रम में लक्ष्मण शर्मा ,अवधेश शर्मा और मुनिलाल शर्मा के घर के समीप तीन बट्टी चौराहा पर शिक्षा सेवक कि तेज धार धार हथियार से पड़ोसी ने निर्मम हत्या कर दी है। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है।घटना के बारे में मृतक के परिजनों के द्वारा बताया गया कि प्रत्येक दिन की भांति मंगलवार को तकरीबन छः बजे प्राथमिक विद्यालय पकड़िया जाने के क्रम में घर से महज एक सौ मीटर और विद्यालय से पहले थोड़ी दूरी पर गांव के ही पड़ोसी हलचल राय जो वार्ड संख्या सात पंचायत धरहण थाना प्राणपुर,कटिहार निवासी के द्वारा लक्ष्मण शर्मा,अवधेश शर्मा और मनिलाल शर्मा के घर के समीप तीन बट्टी ग्रामीण सड़क पर गांव के बीचोंबीच धारधार हथियार से गला रेत कर तथा चैहरा पर पैट्रोल डाल कर तथा आग से जला कर शिक्षा सेवक यशोदा देवी साकिन -लक्ष्मी पुर वार्ड संख्या सात पंचायत धरहण थाना प्राणपुर जिला कटिहार निवासी को निर्मम हत्या कर फरार हो गया।घटना की सूचना मिलते ही प्राणपुर पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर स्थलीय सत्यापन करते हुए शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया है।वही पुलिस अपराधी को गिरफ्तारी करने के लिए मुहिम तेज कर दिया गया है।वहीं मृतिका के परिजनों के द्वारा बताया गया कि अपराधी ने एक वर्ष पूर्व इनके पति पमेश राय पर भी छुरा से वार कर घायल किया गया था जिसमें प्राणपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी, मामला उच्च न्यायालय में चल रही है। अपराधी भागलपुर या दिल्ली में ठेकेदारी करते हैं।कभी-कभी गांव आकर इस आपराधिक घटना करते रहते हैं। वहीं बताया गया कि मृतिका कि तकरीबन चौदह वर्ष की एक पुत्री खुशी कुमारी और बारह वर्ष के एक पुत्र प्रीसं कुमार है ,मृतीका की मायके कटिहार के कदवा थाना क्षेत्र के मजवा टोला भेलाई गांव के नन्द किशोर राय कि पुत्री है। वहीं लक्ष्मी पुर गांव के बीचोंबीच दिन के उजाले में इस तरह का घटना का अंजाम देने पर गांव में भय का माहौल व्याप्त है, मृतिका के परिजनों ने शीघ्र अपराधी कि गिरफ्तारी कर कड़ी से कड़ी सजा देने कि मांग पुलिस प्रशासन से मांग किया है।