कटिहार सहायक थाना पुलिस ने हथियार के साथ दो कुख्यात अपराधी को किया गिरफ्तार।
कटिहार पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है जहां पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए कुख्यात अपराधी को हथियार, जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार किया है। मामले पर कटिहार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अभिजीत कुमार सिंह ने बताया है कि कटिहार पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की टीवी टावर स्थित मोहल्ला में सोनू झा अपने नवनिर्मित मकान के पास एक अन्य साथी के साथ हथियार का भय दिखाकर आसपास के लोगों को डरा धमका रहा है ,तथा किसी अपराधी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। इस सूचना पर पुलिस निरीक्षक सह नगर थाना अध्यक्ष नगर थाना कटिहार के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा डीआईयू कटिहार के मदद से त्वरित कार्रवाई करते हुए टीवी टावर स्थित सोनू झा के नवनिर्मित मकान के पास से सोनू झा और एक अन्य साथी अंशु झा को एक ऑटोमेटिक पिस्टल ,एक रिवाल्वर, दो मैगजीन ,47 जिंदा कारतूस एवं तीन मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि 4 जून 2024 को टीवी टावर स्थित निवासी रवि रंजन कुमार सिंह अधिवक्ता को भी सोनू झा अपने साथियों के साथ पूर्ण में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट कर जख्मी कर दिया था। जिस संबंध में सहायक थाना में भी मामला दर्ज किया गया था। इसके अलावा सोनू झा नामक अपराधी के ऊपर कटिहार जिले के अलावे सीमाव्रती जिला के थाना में भी दर्जनों कांड दर्ज हैं। इस अपराधी के गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है