कटिहार के महानंदा नदी में उतार-चराव होने से लगातार भीषण कटाव
कटिहार जिले के अमदाबाद प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत लखनपुर पंचायत के बेलगच्छी गांव में महानंदा नदी के तेज कटाव से सैकड़ो परिवार दहशत में है।
कटाव को लेकर कहते हैं ग्रामीण
कटाव को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि यह कटाव का दंश हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी झेलना पड़ रहा है । पिछले कई वर्षों से हो रहे भीषण कटाव के कारण सैकड़ो परिवार का घर महानंदा नदी पर विलीन हो गया है। वहीं कई परिवार अपने आशियाने को तोड़कर दूसरी जगह पलायन कर गए है। हालांकि आज भी कई ऐसे ग्रामीण है जिनके पास ना तो घर बनाने की जगह है ना तो सामान रखने की जगह है वहीं भीषण कटाव से हो रहे परेशान ग्रामीणों ने कहा कि हम लोगों के पास कुछ भी जमीन नहीं ह घर बनाने को हम लोग अब जाए तो जाए कहां।
ग्रामीण कहते है कि अब हम लोगों का क्या होगा यह सरकार कटाव को लेकर क्यों नहीं कुछ ठोस कदम उठाती है ,स्थानीय ग्रामीण ठोस कदम उठाने की पहल कर रहे हैं,वही स्थानीय लोग कटाव को रोकने के लिए बांस की झाड़ को कटाव स्थल पे डालकर रोकने का प्रयास कर रहे हैं।