मुफ्ती गुलाम रसूल के 12 वीं पर एक दिवसीय भव्य सालाना उर्स पर की गईं चादर पोशी
कटिहार में मुफ्ती गुलाम रसूल हशमती का बारहवां एक दिवसीय भव्य वार्षिक उर्स गुरुवार को शहर के प्रसिद्ध मदरसा जामिया रजविया तेघिया रूहुल उलूम रेजा नगर इस्लामपुर में चादरपोशी की गई, इस चादरपोशी में शहरी इलाके के साथ साथ ग्रामीण इलाके से भी बडी संख्या में महिला,पुरुष,युवक,युवतियो के साथ साथ कई गंयमान्य लोग इस नौके पर शामिल हुए।
उर्स के संयोजक मौलाना मसूद रजा ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया की चादर पोशी के लिए हुसैनाबाद से चादर लेकर महमूद चौक, डीएस कॉलेज रोड होकर यर्स स्थल पर पहुंची ओर चादरपोशी की गईं।उसके बाद जलसे का कार्यक्रम का आयोजन किया गया जो पूरी रात चलेगी।
उर्स के मौके पर आयोजित जलसे में बिहार, झारखंड, यूपी और उड़ीसा के नामी-गिरामी उपदेशक, और शायर इसमे शामिल हुए जिनमे .उत्तर प्रदेश से मुफ़्ती मुसिहुद्दीन, उड़ीसा से शहनवाज हसन, झारखंड से शम्स तबरेज झारखंडी, बिहार के मधुबनी से शब्बीर रहबर, सीवान से मौलाना गुलाम गौस इसने शामिल हो रहे हैं।
सालाना उर्स ओर जलसे के कार्यक्रम मौलाना अहसान रजा के संरक्षण में, मौलाना मसूद रजा की अध्यक्षता में, मौलाना गुलाम गौस रजा के नेतृत्व में और डॉ. मोहसिन रजा के समर्थन में उर्स रसूली कमेटी की देखरेख में ये आयोजन किया गया।
इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग इस उर्स ओर जलसा को सुनने के लिए पहुंचे हुए थे।