विधान परिषद चुनाव में कटिहार में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में उतरे जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ।
कटिहार: विधान परिषद चुनाव में कटिहार में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में उतरे जाप सुप्रीमो पप्पू यादव, जनसंपर्क अभियान के तहत कटिहार पहुंचे पप्पू यादव ने कहा कि इस चुनाव में धनबल और बाहुबल किसी तरह पंचायत प्रतिनिधियों को प्रभावित नहीं कर पाएंगे, ये चुनाव पंचयात प्रतिनिधियों के आवाज बुलंद करने के लिए सच्चे प्रतिनिधि का चुनाव करने का समय है, इसलिए लोग पूरे प्रदेश के साथ साथ कटिहार में कांग्रेस प्रत्याशी सुनील यादव का चयन करेंगे, साथ ही उन्होंने कहा कि बगैर कांग्रेस के केंद्र,राज्य एवं स्थानीय स्तर पर बीजेपी के चुनौती देना संभव नहीं है।