September 22, 2023

विदेशी नागरिक के शक पर एक शख्स को पुलिस ने किया डिटेंड,आर्मी इंटिलिजेन्स और सीआईडी की टीम कर रही पूछ ताछ।

1 min read

विदेशी नागरिक के शक पर एक शख्स को डिटेंड किया गया है।, नगर थाना पुलिस ने शहीद चौक से विदेशी नागरिक नासिर यूसफ़ वजा को डिटेन करते हुए नगर थाना ले आई और जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में फिनलैंड के नागरिक होने की है चर्चा है जो जम्मू कश्मीर के बड़गांव से स्थानीय स्तर पर बताया जा रहा है उनका नाता है। आईबी,रो, आर्मी इंटेलिजेंस और सीआईडी की टीम जांच में जुटी और पूछ ताछ कर रही है।
मामले पर कटिहार एसपी जितेंद्र कुमार ने कहा की मामले की जांच की जा रही है और जांच पर स्प्ष्ट होगा..संदिग्ध का मकसद ।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार..नासिर यूसुफ वजा से फिनलैंड देश से जुड़ा कागजात बरामद हुआ है .पुलिस को अबतक मिली जानकारी के अनुसार..हिरासत में लिए गए नासिर यूसुफ वजा ने फिनलैंड में किया है निकाह.. जम्मूकश्मीर के LADERWAN कुपवाड़ा से चिन्हित आधारकार्ड समेत 2 मोबाइल को किया है बरामद..कल देर रात नासिर यूसुफ वजा ..कटिहार से पश्चिमबंगाल के जाने के फिराक में कटिहार पहुंचा था,जानकारी के अनुसार नासिर यूसुफ वजा के मोबाइल में प्लेन और रेलवे की टिकट की भी बरामदगी हुई है।.. पुलिस टीम हिरासत में रखे नासिर यूसुफ वजा के परिजनों के संबंध में जानकारी कर रही है इकट्ठी ।

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.