स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने में बिहार सरकार हर मोर्चे में विफल :राहत कादरी
1 min read
स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने में बिहार सरकार हर मोर्चे में विफल :राहत कादरी
बिहार डेस्क [ एक्सप्रेस भारत ]-एनसीपी युवा के प्रदेश अध्यक्ष सह मुख्य प्रवक्ता राहत कादरी ने बिहार सरकार पर हमला करते हुए कहा की नीतीश कुमार घर में छुपे बैठे हैं और एसी का हवा ले रहे हैं जबकि दूसरी तरफ कोरोना महामारी से पूरा बिहार त्रस्त है जिस सुशासन की बात के बलबूते सरकार बनाई वहां सारे दावे खोखले निकले स्वास्थ्य सेवाएं जो कोरोना मरीज को मिलनी चाहिए थी वह सभी सेवा वेंटिलेटर पर है और बिहार सरकार कोरोना मृत्यु दर को छुपा कर बिहार की जनता के साथ बहुत बड़ा धोखा कर रही है जो शर्मनाक है अगर कोरोना जांच की बात की जाए तो बिहार बहुत पीछे है
आगे श्री कादरी ने कटिहार सदर अस्पताल में रिटायर्ड एयरफोर्स अफसर का शव को लेकर कहा के सदर अस्पताल से बिहार के डिप्टी सीएम का घर एक किलोमीटर की दूरी पर भी नहीं है वहां पर जब इस प्रकार की घटना घट सकती है तो अन्य जिलों का हाल क्या होगा यह कल्पना के विपरीत है और शर्मनाक है
आगे कादरी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपील करते हुए कहा कि यह समय नंबर छुपाने का नहीं है वास्तविकता जनता और देश के सामने होनी चाहिए जिससे कि केंद्र सरकार द्वारा मिलने वाली लाभ बिहार को मिल सके और बिहार की जनता का भला हो l
