एमएलसी चुनाव में वोट कटवा का काम कर रही है आरजेडी कांग्रेस – विनोद यादव ।
1 min readसीमांचल सेना के नेता विनोद यादव ने कांग्रेस आरजेडी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि कटिहार एमएलसी चुनाव में दोनों दल मिलकर वोट कटवा का काम कर रही हैl एक तरफ दोनों दल लोकतंत्र को बचाने की दुहाई देकर लोगों से अपने लिए मत की अपील कर रहे हैं लेकिन सच्चाई यह है कि इन दोनों को लोकतंत्र से कोई मतलब नहींl
आगे विनोद यादव ने कहा कटिहार के सम्मानित जनप्रतिनिधि गण को इन दोनों दलों से सचेत रहने की जरूरत है इन दोनों की भूमिका वोट कटवा के सिवा कोई और नहीं है
अंत में उन्होंने जोर देकर कहा की सीमांचल सेना समर्थित प्रत्याशी ख्वाजा बहाउद्दीन अहमद की जीत निश्चित है और त्रिस्तरीय पंचायती राज के मतदातागन का समर्थन भरपूर मिल रहा है